scorecardresearch
 

Film Wrap: भारत का फैन्स ने किया वेलकम, सारा संग कार्त‍िक ने यूं मनाई ईद

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

Review: ईद पर 'सलमेनिया', भारत की भावना में बॉक्स ऑफिस को भुना ले जाएंगे सलमान खान

सलमान खान ने अपने फैंस को भारत की र‍िलीज के साथ ईद का तोहफा दे द‍िया है. इस फिल्म में वो सब है जो एक मनोरंजन करने वाली मसाला फिल्म में होना चाह‍िए. या यूं कहें सलमान खान ने एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज बनाकर भारत का तोहफा तैयार किया है. ये फिल्म सलमान के फैंस के लिए तो ब्लाकबस्टर है, इसमें दो राय नहीं है. लेकिन अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म असल में कैसी है,पढ़ें र‍िव्यू.

चेहरा छ‍िपाकर ईद मनाने सारा संग न‍िकले कार्त‍िक आर्यन, वायरल हुई तस्वीर

सारा अली खान और कार्त‍िक आर्यन के इश्क के चर्चे इन द‍िनों बॉलीवुड के गल‍ियारों में छाए हुए हैं. दोनों पब्ल‍िक के सामने तो कम नजर आते हैं लेकिन दोनों को चुपचाप मिलते कई बार देखा गया है. एक बार फिर दोनों ईद के मौके पर नजर आए, लेकिन इस बार चेहरे को पूरी तरह से सारा और कार्त‍िक ने कपड़े से छ‍िपाया हुआ था. सारा और कार्त‍िक की चेहरा छ‍िपाते हुए तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं. ये तस्वीर खुद कार्तिक आर्यन ने सोशल मीड‍िया पर शेयर की है. तस्वीर में दोनों किसी मस्ज‍िद के बाहर नजर आ रहे हैं. तस्वीर में चेहरे पर रुमाल बांधे हुए कार्त‍िक आर्यन संग चेहरे पर नकाब लपेटे हुए सारा नजर आ रही हैं.

Advertisement

फोन पर बात कर रहे थे वरुण धवन, क्रेजी फैन ने देखा तो यूं लगा लिया गले

वरुण धवन इन दिनों डांस बेस्ड मूवी स्ट्रीट डांसर 3डी की शूट‍िंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग बीते महीने से दुबई में चल रही है. शूट‍िंग शेड्यूल से वक्त न‍िकालकर वरुण धवन बुधवार को मुंबई पहुंचे. लेकिन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए वरुण को एक फीमेल फैन ने घेर ल‍िया. और फिर जो हुआ वो देखने लायक है. दरअसल, वरुण धवन की फैल फॉलोइंग फीमेल के बीच जबरदस्त है. जब अपना चहेता स्टार सामने द‍िख जाए तो उसे गले लगाना कोई कैसे चूक सकता है.

स्टाइल आइकन पर सलमान खान बोले- '500 की शर्ट, 20 साल पुरानी बेल्ट पहनता हूं'

सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज़ हो चुकी है. इस फिल्म के प्रीमियर पर सलमान अपने चिर परिचित अंदाज़ में नज़र आए थे. सलमान खान ब्लैक कलर की जैकेट और जींस में नजर आए थे. एक ऐसे दौर में, जब बॉलीवुड सितारे अपने कपड़ों को रिपीट नहीं करते हैं और बॉलीवुड में डिजाइनर ड्रेसेस की बाढ़ आ चुकी है, ऐसे दौर में भी सलमान एकदम कैजुएल अवतार में लोगों के बीच स्टाइल आइकॉन बने हुए हैं. एक इंटरव्यू में सलमान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने ऐसे कई आर्टिकल्स देखे हैं जहां महिलाओं के कपड़ों पर सर्कल कर कहने लगते हैं कि इसने इस फंक्शन में ये पहना था और उसने सेम आउटफिट वो फंक्शन में पहना था. अगर ये सब आप मेरे साथ करने लगो तो ये तो आपको हर जगह ही करना पड़ेगा क्योंकि मैं तो अब भी वही जूते पहनता हूं जो मैं आज से पांच साल पहले पहनता था."

Advertisement

ब‍िग बॉस में आने को तैयार है ये भोजपुरी एक्ट्रेस, जिम में बहा रहीं हैं पसीना!

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनाल‍िसा के बाद मशहूर अदाकारा रानी चटर्जी के ब‍िग बॉस के सीजन 13 में आने की चर्चा तेज है. रिपोर्ट्स में रानी चटर्जी का सलमान खान के शो ब‍िग बॉस में आना तय माना जा रहा है. स्पॉटबाय की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक रानी चटर्जी को ब‍िग बॉस के घर में लाने की तैयारी मेकर्स बीते दो सालों से प्रयास कर रहे हैं. लेकिन शेड्यूल ब‍िजी की वजह से एक्ट्रेस का आना फाइनल नहीं हुआ. इस बार रानी चटर्जी ने शो में आने के लिए हां कर दी है.

क्या मौनी ने कराई प्लास्टिक सर्जरी? ट्रोल्स ने की राखी सावंत से तुलना

मुंबई में सुपरस्टार सलमान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म भारत की खास स्क्रीनिंग आयोजित हुई थी. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मौनी रॉय का लुक काफी चर्चा में रहा. मौनी पिछले कुछ वक्त से अपनी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स उनकी तुलना राखी सावंत और पॉप किंग माइकल जैक्सन से कर रहे हैं. सलमान खान की फिल्म भारत की स्क्रीनिंग में मौनी नियोन ग्रीन जैकेट और ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. स्क्रीनिंग में पहुंचीं मौनी का चेहरा थोड़ा अलग नजर आ रहा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement