मोदी के खिलाफ ब्रिटिश अखबार ने छापी रिपोर्ट, शेखर कपूर बोले - 'देश के वोटर्स से ज्यादा जानते हो?'
लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की बंपर जीत के बाद से कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं सामने रखी हैं. शाहरुख, सलमान, अक्षय कुमार समेत तमाम सितारों ने मोदी सरकार को इस जीत की बधाई दी है वही कई सितारे ऐसे भी थे जिन्होंने पीएम मोदी से इस जीत के बाद कुछ गंभीर सवाल भी किए हैं. इनमें अनुराग कश्यप और स्वरा भास्कर जैसे सितारों का नाम भी लिया जा सकता है. कई सितारे कई चुनावी विश्लेषण से भरी रिपोर्ट्स भी शेयर कर रहे हैं. हाल ही में वरिष्ठ डायरेक्टर शेखर कपूर ने प्रतिष्ठित विदेशी अखबार दि गार्डियन की एक रिपोर्ट शेयर करते हुए अखबार पर तंज कसा है.
कंगना से शिल्पा तक, बॉलीवुड सेलेब्स यूं एंजॉय कर रहे इफ्तार पार्टी
रमजान का पाक महीना चल रहा है. इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने रमजान में पूरे 30 (चांद के हिसाब से कभी 29 दिन भी) दिन तक रोजे रखे जाते हैं. रोजे में सहरी और इफ्तार दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. दिनभर के रोजे के बाद लोग शाही पकवानों के साथ इफ्तार का आनंद लेते हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियां भी रमजान के महीने में नेमतों से भरपूर इफ्तार पार्टी का जमकर मजा लेते हैं. हर साल बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया जाता है, जिसमें फिल्म जगत की तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं.
सैफ-करीना संग कुणाल खेमू ने एन्जॉय किया बर्थडे, फोटोज वायरल
कुणाल खेमू 25 मई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कुणाल ने सैफ अली खान, सोहा अली खान और करीना कपूर खान संग जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं. करीना कपूर संग कुणाल की अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों ने साथ में पोज भी दिया. कुणाल के चेहरे पर स्माइल देखते ही बनती है.
कपिल के शो पर सलमान-कटरीना की मस्ती, एक्ट्रेस ने डांस से बिखेरा जलवा
टीवी का मोस्ट पॉपुलर द कपिल शर्मा शो में सलमान खान और कटरीना कैफ ग्रैंड एंट्री करने वाले हैं. सलमान और कटरीना अपनी मचअवेटेड फिल्म भारत का प्रमोशन करने कपिल के शो में पहुंचेंगे. शो में सलमान और कटरीना खूब धमाल मचाने वाले हैं. सलमान खान ने द कपिल शर्मा शो के सेट पर ली गई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. एक फोटो को शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन दिया, भारत और कुमुद.
एक्ट्रेस को भद्दी गालियां दे रहा था मोदी समर्थक, मिला करारा जवाब
पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोग बीजेपी की इस जीत का जश्न मना रहे हैं वही कई लोग ऐसे भी हैं जो इस सरकार के साथ मौजूद समस्याओं की तरफ लोगों को एक बार फिर सावधान कर रहे हैं. हाल ही में मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी थी साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल भी किया था कि ऐसे लोगों से कैसे निपटा जाए जो उनकी बेटियों को धमकियां और भद्दी गालियां दे रहे थे.