वीरू देवगन की शोक सभा, अजय-काजोल को सांत्वना देने पहुंचीं उर्मिला मातोंडकर
27 मई को बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता, हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन हो गया था. वीरू देवगन के निधन के बाद गुरुवार 30 मई को शांति पाठ रखा गया. पिता की प्रेयर मीट में अजय देवगन पत्नी काजोल और बेटी न्यासा देवगन के साथ तमाम करीबी लोग शामिल हुए. प्रेयर मीट की तस्वीरें सामने आ गई हैं. वीरू देवगन हिंदी सिनेमा में 80 से ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया. उनके निधन के बाद इंडस्ट्री कई नामचीन सितारे अजय देवगन के घर पहुंचे थे.
दादा की प्रेयर मीट में रोती रहीं न्यासा, पापा अजय देवगन ने यूं संभाला
अजय देवगन के पिता वीरू देवगन की शोक सभा में पूरा देवगन परिवार साथ नजर आया. लेकिन दादा की शोक सभा में अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन काफी भावुक दिखीं. गुरुवार को आयोजित हुई प्रेयर मीट की तस्वीरों में न्यासा देवगन आंसू पोंछते नजर आ रही हैं. उन्हें पिता अजय देवगन ने संभाला.
लता मंगेशकर से किम तक, बॉलीवुड-क्रिकेट के इन 22 अफेयर्स की खूब हुई चर्चा
क्रिकेट का सबसे बड़ा महासंग्राम शुरू हो चुका है. इग्लैंड में क्रिकेट विश्वकप की ओपनिंग सेरेमनी हो चुकी है, अब आज से विश्वकप पर कब्जे की जंग के टीमें पिच पर मुकाबला करेंगी. बात जब क्रिकेट की हो और बॉलीवुड का जिक्र न हो ऐसा कैसे हो सकता है. बॉलीवुड का हमेशा क्रिकेट से गहरा नाता रहा है. ये रिश्ता कभी अफेयर तो कभी गॉसिप बनकर छाया रहा. कभी तमाम रिश्ते शादी के मुकाम तक पहुंचे. क्रिकेट फील्ड के धुरंधरों और हिंदी सिनेमा की अदाकाराओं के बीच सबसे चर्चित रहे ये अफेयर्स
आर्टिकल 15 में आयुष्मान खुराना: दिल दहला जाएगा, फिल्म के ट्रेलर में बड़ा सवाल
आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 15 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर की शुरुआत ''मैं और तुम इन्हें दिखाई ही नहीं देते हैं. हम कभी हरिजन हो जाते हैं तो कभी बहुजन हो जाते हैं. बस जन नहीं बन पा रहे कि जन गण मन में हमारी भी गिनती हो जाए. इंसाफ की भीख मत मांगो बहुत मांग चुके'' डायलॉग से होती है. फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. ट्रेलर में दिखता है कि दो लड़कियों का रेप कर उन्हें फांसी पर लटका दिया जाता है. और उन्हें मारने का इल्जाम मृतक लड़कियों के पिता पर लगा दिया जाता है. एक और लड़की है जो मिसिंग है जिसकी तलाश में आयुष्मान खुराना जुटे हैं. ट्रेलर में एक पुलिस ऑफिसर के कैरेक्टर में आयुष्मान खूब जम रहे हैं.
आमिर खान की 6 साल बाद 'घर वापसी', पुराने मकान में रहने का बनाया मन
आमिर खान अपने पुराने मकान में वापस शिफ्ट होने जा रहे हैं. आमिर खान फिलहाल कार्टर रोड स्थित अपने मकान में रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आमिर ने कार्टर रोड वाले मकान में दो फ्लोर्स को किराए पर लिया था. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान 6 साल बाद पुराने मकान में वापस आ रहे हैं. पाली हिल एरिया में मौजूद मरीना अपार्टमेंट्स के अपने मकान से आमिर खान का काफी लगाव रहा है. इसी वजह से उन्होंने एक बार फिर अपने पुराने मकान में वापस जाने का फैसला किया है.