फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड और हॉलीवुड समेत सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
मलाइका अरोड़ा ने बिकिनी फोटो शेयर कर फैंस को दिया मंडे मोटिवेशन
मलाइका अरोड़ा को उनके वर्कऑउट्स और हेल्थी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है. मलाइका एक दिन के लिए भी अपना जिम मिस नहीं करती हैं. इसके साथ ही मलाइका अपने फैंस के साथ अपने लाइफस्टाइल और खाने से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं.
शादी के बाद राखी सावंत का ब्राइडल फोटोशूट, नहीं पोस्ट की पति की एक भी तस्वीर
कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. अचानक से NRI बिजनेसमैन संग शादी कर राखी ने सभी को चौंका दिया. राखी सावंत ने पहले तो शादी की खबरों को गलत बताया. फिर बाद में कबूला कि उन्होंने शादी कर ली है. राखी ने सोशल मीडिया पर ब्राइडल फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं.
कश्मीर: पाक एक्ट्रेस वीना मलिक ने भारतीय सेना पर किया भद्दा कमेंट, लोगों ने यूं लगाई लताड़
जम्मू-कश्मीर में हफ्ते भर से चल रही सरमगर्मियां सोशल मीडिया पर बहस के केंद्र में हैं. लोग कश्मीर के मसले पर जहां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरका के पक्ष और विपक्ष में अपनी बातें रख रहे हें वहीं पाकिस्तान के तमाम सोशल मीडिया यूजर कश्मीर में भारतीय सेना की मौजूदगी और उसकी गतिविधियों पर संगीन आरोप लगा रहे हैं. पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस ने भी ऐसा ही कुछ किया मगर उन्हें इसका बुरा खामियाजा भुगतना पड़ा.
मोनोकनी में कसौटी की 'प्रेरणा' का ग्लैमरस अवतार, तस्वीरें वायरल
कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा का रोल निभा रहीं एरिका फर्नांडिस की ग्लैमरस तस्वीरें सामने आई हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर मोनोकनी में फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं. पूल साइड चिल करते हुए एरिका का ये अंदाज फैंस के बीच वायरल है.
सलमान खान के शो नच बलिए के मंच पर इस वजह से पढ़ी गई कुरान: रिपोर्ट
पॉपुलर सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 को पहले एपिसोड से ही काफी पसंद किया जा रहा है. शो की शुरुआत बेहद धमाकेदार हुई. शो ने टीआरपी के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया है. शो को हिट बनाने के लिए मेकर्स कई ट्विस्ट डाल रहे हैं. लेकिन अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि नच बलिए के मंच पर मदरसे के बच्चों ने आकर कुरान पढ़ा है.