फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, न्यूज, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोमवार के दिन क्या रहा खास.
स्ट्रगल पर बोलीं प्रियंका- डायरेक्टर चिल्लाते थे, फिल्मों से बाहर निकाला
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज ग्लोबल स्टार हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वो अदाकारा, जिनका हॉलीवुड में भी बोलबाला है. दोनों ही इंडस्ट्रीज में प्रियंका का जादू नजर आता है. लेकिन एक्ट्रेस के लिए सफलता का ये मुकाम पाना इतना आसान नहीं था. बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों में प्रियंका चोपड़ा को कई परेशानियां झेलनी पड़ी थीं.
पति विराट कोहली संग मुंबई लौटीं अनुष्का शर्मा, एयरपोर्ट पर दिखा स्टाइलिश लुक
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारत लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को साथ में स्पॉट किया गया. स्टार कपल को स्टाइलिश अंदाज में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया.
शादी पर जाह्नवी कपूर- पारंपरिक तरीके से तिरुपति मंदिर में लेंगी फेरे
जाह्नवी कपूर ने अभी तक बॉलीवुड में सिर्फ एक ही फिल्म की है और उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके कई दीवाने हैं. फैंस को जाह्नवी की जिंदगी और लव लाइफ के बारे में जानने की उत्सुकता हमेशा ही रहती है. हाल ही में जाह्नवी ने ब्राइड्स टुडे मैगजीन को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी और शादी के प्लान के बारे में बात की.
द स्काई इज पिंक का पहला पोस्टर रिलीज, जानिए कब आएगा फिल्म का ट्रेलर?
लंबे वक्त बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म द स्काई इज पिंक का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट और इसके ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है.
शिल्पा शेट्टी ने ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया पति राज का बर्थडे, PHOTOS
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है. शिल्पा और उनके पति की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग हमेशा ही चर्चा में रहती है. 9 सितंबर यानी आज शिल्पा शेट्टी के लविंग हसबैंड राज कुंद्रा अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं.