पीएम मोदी बायोपिक ट्रेलर लॉन्च पर कुछ इस अंदाज़ में दिखे विवेक ओबरॉय
विवेक ओबरॉय पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर वे पीएम मोदी के लुक में ही नज़र आए. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था कि फिल्म का ट्रेलर आज 3 बजे लॉन्च होगा लेकिन अभी तक ये ट्रेलर रिलीज़ नहीं हुआ है. विवेक ओबरॉय ने अपने लुक के बारे में बात करते हुए कहा कि इस लुक को लेकर मेरी कोई रणनीति नहीं थी. हम मध में शूटिंग कर रहे थे और मुझे कपड़े बदलने का समय नहीं मिल पाया तो मैं इसी लुक में आ गया.
शुरू हुई 'छपाक' की स्क्रिप्ट रीडिंग, गुलजार के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ती दिखीं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण की आखिरी फिल्म पद्मावत पिछले साल जनवरी में आई थी. इसके बाद से वह बड़े पर्दे से गायब है. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह मेघना गुलजार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म छपाक में नजर आएंगी. वह बतौर प्रोड्यूसर भी इस फिल्म से जुड़ी हैं. दीपिका ने फिल्म की स्क्रिप्ट को पढ़ना शुरू कर दिया है. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
आमिर की नई फिल्म के साथ ही अपनी बॉलीवुड पारी खेलने जा रहे थे उनके बेटे जुनैद
आमिर खान अपनी नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे इस फिल्म के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेंशन में जुट गए है और हाल ही में अमेरिका में मशहूर फिटनेस ट्रेनर के पास एक्सरसाइज़ करने भी पहुंचे थे. खास बात ये है कि इस फिल्म के साथ ही आमिर के बेटे जुनैद के भी फिल्मों में डेब्यू करने की खबर सामने आई थी. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, आमिर इस फिल्म में जुनैद को कास्ट करना चाहते थे.
बाजीराव मस्तानी के बाद संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा
फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली और प्रियंका चोपड़ा फिल्म बाजीराव मस्तानी के बाद फिर साथ नजर आने वाले हैं. संजय ने फिल्म 'गंगूबाई' के लिए प्रियंका को साइन किया है. संजय लीला भंसाली ने खुद इसकी जानकारी दी. भंसाली ने कहा, "मुझे स्टोरी बेहद पसंद है. ये मेरे साथ लंबे समय से है और मैं फिल्म बनाने के लिए उत्सुक हूं. प्रियंका और मैं बातचीत कर रहे हैं."
इस वजह से 'बेरंग' है कपूर फैमिली की होली, करीना कपूर ने बताई थी वजह
होली के फेस्टिवल में बॉलीवुड के स्टार्स का स्पेशल प्लान है. किसी को रंगो की होली पसंद है तो किसी को फूलों की होली. लेकिन करीना कपूर को होली खेलना अब पसंद नहीं. इसके पीछे वजह है उनके दादा राज कपूर. दरअसल, करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके दादा के जाने के साथ ही होली भी उनके साथ जैसे चली गई. मैं अब होली नहीं मनाती हूं.