फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. लॉकडाउन में एक्टर सोनू सूद ने जिस तरह से जरूरतमंदों की मदद की उसकी तारीफ हर जगह पर हुई. उन्हें बॉलीवुड का रियल हीरो कहा जाने लगा. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी एक्टर उसी शिद्दत से लोगों की मदद करने में लगे हैं. अयान मुखर्जी की महत्वकांक्षी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर कुछ अच्छी खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिर रणबीर-आलिया की फिल्म की शूटिंग अक्टूबर फिर शुरू की जा सकती है.
करतब दिखा रहीं दादी का वीडियो वायरल, सोनू सूद बोले- इनकी जानकारी मुझे भेजो
लॉकडाउन में एक्टर सोनू सूद ने जिस तरह से जरूरतमंदों की मदद की उसकी तारीफ हर जगह पर हुई. उन्हें बॉलीवुड का रियल हीरो कहा जाने लगा. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी एक्टर उसी शिद्दत से लोगों की मदद करने में लगे हैं. हाल ही में उन्होंने गांव में रहने वाले एक शख्स की मदद की. इसके अलावा वे किर्गिस्तान में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स को भी वापस लाने का प्रयास कर रहे हैं.
फिर शुरू हुआ रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र पर काम, अक्टूबर में शुरू हो सकती है शूटिंग
अयान मुखर्जी की महत्वकांक्षी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर कुछ अच्छी खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिर रणबीर-आलिया की फिल्म की शूटिंग अक्टूबर फिर शुरू की जा सकती है. कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग लंबे समय से रुकी हुई थी. लेकिन अब जब कई तरह की रियायत दी गई हैं, ऐसे में अयान मुखर्जी भी जल्द अपने इस प्रोजेक्ट को खत्म करना चाहते हैं.
तापसी की अदाकारी से इम्प्रेस पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू, बोले 40 साल में पहली मूवी देखी
एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. जब से कंगना रनौत ने उन्हें बी ग्रेड एक्ट्रेस बताया है और नेपोटिज्म की डिबेट में उन्हें भी घसीटने की कोशिश की गई है, तापसी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. लेकिन इस बीच तापसी को खुश कर देने वाली खबर भी सामने आई है. उनकी एक फिल्म की काफी तारीफ की जा रही है.
मंगेतर संग इटली में वैकेशन पर एमी जैक्सन, तस्वीरों में दिखा बोल्ड अंदाज
एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों इटली में वेकेशन पर हैं. एमी ने सोशल मीडिया पर मंगेतर जॉर्ज संग कई तस्वीरें शेयर की हैं. एमी ने ये फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- Thumbwar Championships. एमी जैक्शन की इन तस्वीरों पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. एमी की ये तस्वीरें वायरल हैं.
नेपोटिज्म की बहस में अनुराग ने खींचा टाइगर का नाम, एक्टर की मां ने दिया जवाब
सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद शुरू हुई नेपोटिज्म की डिबेट खत्म होना का नाम ही नहीं ले रही है. सोशल मीडिया पर रोज किसी ना किसी के बारे में चर्चा होती रहती है. स्टार किड्स को जमकर ट्रोल किया जा रहा है और कंगना रनौत की कही बातों की चर्चा भी काफी हो रही है. कंगना के अलावा और भी बहुत से एक्टर्स ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में होने वाले नेपोटिज्म और भेदभाव के बारे में बात की है. ऐसे में डायरेक्टर अनुराग कश्यप में इस डिबेट में हिस्सा ले रहे है.