फिल्म रैप के जरिए जानिए कि फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है. जैसी उम्मीद थी ये ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड हो रहा है. 3 महीने से रुकी फिल्मों की और शोज की शूटिंग अब शुरू हो रही है. इसमें कपिल शर्मा का शो भी शामिल है. प्रशंसक काफी समय से शो की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे और अब वो मौका आखिरकार आ ही गया.
Dil Bechara Trailer: प्यार और मौत के बीच जूझती लवस्टोरी, सुशांत की आखिरी फिल्म का ट्रेलर रिलीज
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है. जैसी उम्मीद थी ये ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड हो रहा है और फैंस इस ट्रेलर के सहारे सुशांत को याद कर रहे हैं. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स ने भी इस फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं दी हैं और कहा है कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखकर सुशांत को खास ट्रिब्यूट दें.
लॉकडाउन के बाद शुरू हो रही कपिल शर्मा शो की शूटिंग, पहुंचेगा ये 'रियल हीरो'
3 महीने से रुकी फिल्मों की और शोज की शूटिंग अब शुरू हो रही है. इसमें कपिल शर्मा का शो भी शामिल है. प्रशंसक काफी समय से शो की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे थे और अब वो मौका आखिरकार आ ही गया. जी हां, कपिल शर्मा शो की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है और शो के शुरुआती मेहमानों में आएंगे लॉकडाउन में आवाम के रियल हीरो बनकर सामने आए एक्टर सोनू सूद. करीबी सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है
सुशांत की दिल बेचारा का ट्रेलर देख इमोशनल हुए फैंस, बोले- कोई वापस ले आओ
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी की खबर ने लॉकडाउन के दौरान सभी को हिला कर रख दिया. उनकी मौत को लेकर तहकीकात अभी तक चल रही है. इसके अलावा एक्टर की आखिरी फिल्म दिल बेचारा भी अभी रिलीज होने को बाकी थी. प्रशंसकों ने तो गुहार लगाई कि सुशांत की आखिरी फिल्म को थियेटर में ही रिलीज होना चाहिए चाहें इसमें जितना भी समय लगे. मगर ऐसा नहीं किया जा सका. फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.
बदले अंदाज में दिखीं सपना चौधरी, बताया- क्या है सबसे मुश्किल काम
अपने देसी अंदाज के मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है. सपना चौधरी अकसर सलवार कुर्ते में नजर आती हैं. लेकिन इस तस्वीर में उनका ग्लैमरस अंदाज दिख रहा है. तस्वीर में देसी क्वीन सपना चौधरी स्लीवलेस टॉप और पैंट में दिख रही हैं. सपना चौधरी का यह बदला हुआ लुक उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. उनके इस तस्वीर पर हजार से ज्यादा कमेंट्स हैं और 1.35 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है.
रणदीप हुड्डा ने बारिश में की समुद्र तट की सफाई, निकाला 16 टन कचरा
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपने सोशल वर्क की वजह से चर्चा में रहते हैं. इस बार वे मुंबई वर्सोवा बीच की सफाई को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. जी हां, रणदीप ने हाल ही में मुंबई के इस समुद्र तट की सफाई में अपना योगदान दिया. वे बारिश में भीगते हुए बीएमसी वर्कर्स के साथ कचरा उठाते नजर आए. एक्टर ने बीच से फोटोज भी साझा किए हैं.