फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार के दिन फिल्म, टीवी, हॉलीवुड और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
टाइगर को ऋतिक से पिटते देख उदास हो गई ये 4 साल की फैन, एक्टर ने ऐसे मनाया
फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की जो जबरदस्त फाइट फाइट दिखाई गई है उसने दर्शकों को खासा एंटरटेन किया है. हालांकि टाइगर श्रॉफ की एक नन्ही सी फैन उन्हें फिल्म में पिटते हुए देख कर उदास हो गईं. इसके बाद टाइगर ने ट्वीट करके अपनी इस 4 साल की फैन को बताया है कि वह बिलकुल ठीक हैं वह जल्द ही उससे मुलाकात करना चाहेंगे.
जब फिल्म में रिप्लेस होने की वजह से रोती रहीं प्रियंका, सुनाया पूरा वाकया
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने फ्रेंडली बिहेवियर और बबली नेचर के लिए फेमस हैं. सोशल मीडिया पर सारा का एक ऐसा ही वीडियो चर्चा में है. नन्हें फैन के लिए उनका प्यार और रिएक्शन इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
बिग बॉस में लव ट्राइएंगल, शहनाज का दिल तोड़ माहिरा से कनेक्शन बनाएंगे पारस?
बिग बॉस का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है. शो में दूसरे हफ्ते की शुरुआत सेकेंड नॉमिनेश टास्क के साथ होगी. आज रात यानी 7 अक्टूबर को टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क दिखाया जाएगा. सेकेंड नॉमिनेशन टास्क में एक मेल कंटेस्टेंट्स को दो फीमेल कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को नॉमिनेशन से बचाना होगा और दूसरी लड़की को नॉमिनेट करना होगा.
महानवमी पर दुर्गा पंडाल में पहुंचे ऋतिक-आलिया, चर्चा में स्टार्स का लुक
देश भर में महानवमी का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट भी पूजा-अर्चना में शामिल होने के लिए दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे. दोनों के साथ इस कार्यक्रम में मुखर्जी परिवार के कई सदस्य और काजोल भी मौजूद थीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर की जा रही हैं.
9 साल की प्रीति ने जीता सुपरस्टार सिंगर, दीपिका पादुकोण के लिए गाने का सपना
रविवार 6 अक्टूबर की रात सुपरस्टार सिंगर को अपनी पहली विजेता मिल गईं. कंटेस्टेंट्स प्रीति भट्टाचार्जी ने सुपरस्टार सिंगर का खिताब अपने नाम किया. प्रीति, कोलकाता के पास स्थित बर्धमान की रहने वाली हैं.