scorecardresearch
 

Film Wrap: सलमान के सामने भड़कीं रश्मि, लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ी

फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ, अस्पताल में हुईं एडमिट

बॉलीवुड की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया. लता मंगेशकर को वायरल और सांस लेने में तकलीफ के बाद मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है.

अक्षय के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी हाउसफुल 4

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस के भी तगड़े खिलाड़ी हैं. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में पिछले कुछ समय से काफी अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. साल 2019 में तो अक्षय की फिल्म अपार कमाई कर रही हैं. इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की मिशन मंगल उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ही थी. अब उनकी एक और फिल्म नया रिकॉर्ड स्थापित करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है.

Advertisement

सलमान के सामने भड़कीं रश्मि, 'गाली नहीं खाऊंगी, किसी के बाप का नहीं खाती'

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई चर्चा में हैं. सीक्रेट रूम से लौटने के बाद रश्मि देसाई का गेम आक्रामक हो गया है.  बीते वीकेंड के वार में रश्मि देसाई ने बिग बॉस पर और उनके कैमरों पर होस्ट सलमान खान के सामने तंज कसा.

मुन्नी के बाद अब 'मुन्ना बदनाम हुआ', इंटरनेट पर हिट दबंग 3 का चौथा गाना

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म दबंग 3 का नया गाना 'मुन्ना बदनाम हुआ' सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. कंपोजर्स ने गाने के म्यूजिक में बुनियादी बदलाव करते हुए इसे लगभग उसी ट्रैक पर लाने की कोशिश की है जिस पर साल 2010 में आई फिल्म दबंग के गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' को रखा गया था.

पति पत्नी और वो का सॉन्ग 'धीमे धीमे' लॉन्च, दिखा कार्तिक, भूमि, अनन्या का लव ट्राएंगल

कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. इसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा फिल्म के गाने भी रिलीज किए जा रहे हैं. पिछले काफी दिनों से फिल्म के सॉन्ग धीमे धीमे के जारी किए जाने की चर्चा था. फिल्म का ये नया गाना रिलीज किया जा चुका है. गाने में कार्तिक, भूमि और अनन्या का लव ट्राएंगल नजर आ रहा है.

Advertisement
Advertisement