scorecardresearch
 

Film Wrap: रवीना टंडन का बाला चैलेंज, जेल में पंखा ना होने से परेशान सिद्धार्थ

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
रवीना टंडन
रवीना टंडन

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

PHOTOS: जय संग माही का करवाचौथ, ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आया कपल

माही विज और जय भानुशाली ने करवा चौथ पर परफेक्ट कपल लग रहे थे. जगमगाती रोशनी के बीच दोनों सेलेब्स ने चांद का इंतजार करते और चांद को देखने की तस्वीरें शेयर की है. इनमें जय और माही दोनों एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं. गोल्डन वर्क के साथ सिल्वर कलर के लहंगे में माही बेहद खूबसूरत नजर आईं. हाथों में मेहंदी और कानों में झुमके पहने माही का लुक शानदार था.

सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती हुए थे अमिताभ, सेलेब्स को भी नहीं पड़ी भनक

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन पिछले तीन दिनों से मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं. रुटीन चेकअप के लिए उन्हें मंगलवार (15 अक्टूबर) सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमिताभ को अस्पताल में 1-2 दिन और लग सकते हैं. माना जा रहा है कि उन्हें रविवार को डिस्चार्ज किया जा सकता है.

Advertisement

जेल में पंखा ना होने से परेशान सिद्धार्थ, वॉशरूम की दीवार पर मारे घूंसे

बिग बॉस 13 में जेल के पहले कैदी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बने हैं. सिद्धार्थ शुक्ला जेल में तो चले गए लेकिन वहां जाकर टीवी के हैंडसम हंक की गर्मी से हालत खराब हो गई है. बिग बॉस के गुरुवार एपिसोड का वो नजारा देखने लायक था जब जेल में सिद्धार्थ शुक्ला गर्मी से परेशान होकर गुस्सा हो रहे थे. बीच-बीच में शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस की रूल बुक से हवा कर रही थीं.

Video: रवीना टंडन ने एक्सेप्ट किया Ex बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार का बाला चैलेंज

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की नई फिल्म हाउसफुल 4, सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इन दिनों वे सभी स्टारकास्ट के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का ट्रेलर ही नहीं गानों को भी पसंद किया जा रहा है लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर सॉन्ग 'शैतान का साला' हुआ. इस गाने के रिलीज के साथ ही अक्षय ने अपने फैंस को 'बाला' चैलेंज दिया और लोगों को सॉन्ग पर डांस कर अपना वीडियो अपलोड करने के लिए कहा है. अब इस चैंलेज को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रवीना टंडन ने स्वीकार किया है.

तारक मेहता... के सेट से तस्वीरें लीक, इस अंदाज में होगी दयाबेन की ग्रैंड एंट्री

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी के टॉप शोज की लिस्ट में शुमार है. शो में दिलीप जोशी, जेठालाल के रोल में नजर आते हैं वहीं दिशा वकानी के किरदार दयाबेन को भी काफी पसंद किया गया, लेकिन पिछले काफी समय से दिशा वकानी इस शो का हिस्सा नहीं है. दिशा की वापसी को लेकर ये शो लगातार चर्चा में रहा है. मगर अब लगता है कि उनके फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. सोशल मीडिया पर दिशा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वो दयाबेन के रोल में नजर आ रही हैं.

Advertisement
Advertisement