फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
Bigg Boss 13 में सारा-कार्तिक की मस्ती, सलमान खान संग लगाए ठुमके
टीवी के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस 13 में जल्द ही लव आज कल की जोड़ी कार्तिक आर्यन और सारा अली खान आने वाले हैं. ये जोड़ी सलमान खान के शो पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में कार्तिक और सारा, सलमान खान संग खूब मस्ती करते नजर आने वाले हैं. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने अपनी फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है और सलमान खान का शो सबसे पहला है, जिसपर ये जोड़ी नजर आने वाली है. सोशल मीडिया पर सारा, सलमान और कार्तिक की कई फोटोज वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में आप इस जोड़ी को सलमान के साथ ठुमके लगाते और सेल्फी खींचते देख सकते.
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ-शहनाज को फैंस का सपोर्ट, ट्विटर पर हुए दोबारा ट्रेंड
बिग बॉस 13 टीवी का टॉप शो बन गया है. आज वीकेंड का वार एपिसोड में शो के सलमान खान घरवालों को फटकार लगाते नजर आने वाले हैं तो वहीं शो पर पुराने कंटेस्टेंट्स भी शिरकत करने वाले हैं. बिग बॉस 13 के नए प्रोमो में आप शो के एक्स विनर विन्दु दारा सिंह और गौतम गुलाटी को घर में देखेंगे.
Bigg Boss 13: विंदू ने लगाई असीम की क्लास, बोले- हिमालय जैसे आदमी से लड़ना ठीक नहीं
बिग बॉस 13 में अपकमिंग एपिसोड काफी एंटरटेनिंग और धमाकेदार होने वाला है. शो में बिग बॉस के विनर रह चुके विंदू दारा सिंह, गौतम गुलाटी और एक्टर करण सिंह ग्रोवर एंट्री करेंगे. कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि विंदू सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे. विंदू सबसे पहले पारस से कहते हैं कि तुम और माहिरा बंटी और बबली बन चुके हो, लेकिन याद रखना अकांक्षा की नजर उसपर (माहिरा) है. वहीं, बिग बॉस में आने के बाद विंदू सिद्धार्थ शुक्ला की जमकर तारीफ करेंगे.
शबाना के साथ कार में जावेद अख्तर भी थे सवार, देखें हादसे की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी की कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया है. ये एक्सीडेंट खालापुर के टोलप्लाजा के पास पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ. शबाना को MGM हॉस्पिटल पनवेल ले जाया गया है.खबर है कि एक्सीडेंट के समय शबाना के साथ गाड़ी में जावेद अख्तर भी थे. शबाना को इस एक्सीडेंट में काफी चोट आई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी गाड़ी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है.
परिवार से दुत्कार, सभी ने उड़ाया मजाक, ऐसे बनीं नेपाल की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल
सारे स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हुए जब एक मॉडल ने लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया तो सभी की नजरें उनपर टिक गई. बात बस इतनी सी थी कि वे नेपाली मूल की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल थीं, जिन्होंने लैक्मे जैसे इंटरनेशनल फैशन वीक में रैंप वॉक किया था. अंजली के इस रैंप वॉक ने उन्हें खुद को भीड़ से अलग साबित किया था. आज वही अंजली लामा मॉडलिंग की दुनिया का चमकता सितारा है.
ट्रक से भिड़ी एक्ट्रेस शबाना आजमी की कार, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
गीतकार जावेद अख्तर की पत्नी और अभिनेत्री शबाना आजमी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. खालापुर टोल प्लाजा के पास पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनकी कार ट्रक से टकरा गई. इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अभिनेत्री शबाना आजमी को एमजीएम हॉस्पिटल पनवेल में भर्ती कराया गया इसके बाद एक्ट्रेस को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है.