फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
मानुषी बनीं हॉटेस्ट वेजिटेरियन 2019, लिस्ट में ये खिलाड़ी भी शामिल
मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर अपने बोल्ड लुक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब मानुषी अपने लुक के अलावा अपने खाने के स्वभाव को लेकर चर्चा में हैं. पेटा ने मानुषी को भारत का हॉटेस्ट वेजिटेरियन ऑफ 2019 के लिए चुना है. मानुषी के अलावा भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को भी इस लिस्ट में शामिल किया है. फ्री प्रेस जनरल के मुताबिक, पेटा इंडिया ने कहा, 'मानुषी और सुनील ने अपने खाने से ये साबित कर दिया कि वेज खाना हेल्थ के लिए अच्छा होता है.
स्क्रीन पर किसिंग सीन पर बोलीं श्वेता, लोग करना पसंद करते हैं देखना नहीं
एजेंडा आजतक 2019 में मंगलवार शाम टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल और श्वेता तिवारी पहुंचे. इस मौके पर इन दोनों के साथ फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का की एक्ट्रेस आहना कुमरा भी इवेंट में शामिल हुईं. इन दोनों स्टार्स ने अपने करियर, प्रोजेक्ट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जाने वाले कंटेंट के बारे में बातचीत की.
अभिनेत्री पायल रोहतगी को मिली जमानत, नेहरू पर की थी टिप्पणी
अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान कोर्ट से जमानत मिल गई है. जिला कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है. एक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान की बूंदी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पायल को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया था. दरअसल सोशल मीडिया पर 21 सितंबर 2019 को पायल की ओर से वीडियो और पोस्ट डाली गई थी. जिसमें पूर्व स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी.
CAA का विरोध किया तो शो सावधान इंडिया से बाहर हुए एक्टर सुशांत सिंह
नागरिकता कानून को लेकर देशभर में माहौल गर्म है. असम से शुरू हुआ प्रदर्शन देशभर में फैल रहा है और देखते ही देखते इसने दिल्ली में भी भयंकर रूप ले लिया है. कई यूनिवर्सिटीज के छात्र नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री से भी छात्रों को सपोर्ट मिल रहा है.
मैडम तुसाद में होगा काजल अग्रवाल का स्टैचू, बनीं साउथ की पहली एक्ट्रेस
दक्षिण फिल्मों की सुपरस्टार और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए एक हैप्पी न्यूज शेयर की है. काजल पहली साउथ इंडियन फिल्मों की एक्ट्रेस बनने जा रही हैं जिनका वैक्स स्टैचू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा. काजल इस खबर से काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट्स शेयर किए हैं.