फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन मनोरंजन की दुनिया में क्या रहा खास.
दादी ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार में भावुक हुईं नव्या नवेली, मामा अभिषेक बच्चन ने संभाला
राज कपूर की बड़ी बेटी ऋतु नंदा का मंगलवार को कैंसर से निधन हो गया. ऋतु का अंतिम संस्कार भी दिल्ली में किया गया है, जिसमें बच्चन और कपूर परिवार की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. ऋतु की पोती नव्या नवेली नंदा इस दौरान काफी भावुक हो गई. अंतिम संस्कार के दौरान अभिषेक बच्चन अपनी भांजी नव्या को सांत्वना देते हुए नजर आए.
रानू मंडल संग हार्दिक की सगाई? सोशल मीडिया पर नहीं थम रही ट्रोलिंग
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और सर्बियन मॉडल नताशा स्टैनकोविक ने कुछ समय पहले ही सगाई रचाई है. हार्दिक ने नए साल के मौके पर इस गुड न्यूज को शेयर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 3 तस्वीरें शेयर की थीं. साथ ही एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया था. एक तस्वीर में नताशा ने सगाई की अंगूठी भी फ्लॉन्ट की थी.
77 की उम्र में सलमान की मां का इंस्टा डेब्यू, इन 8 लोगों को किया फॉलो
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने वर्क फ्रंट के अलावा सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं. ढाई करोड़ से ज्यादा लोग उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और अब खबर ये है कि सलमान खान की मां ने भी इंस्टाग्राम पर एंट्री ले ली है. आज के वक्त में हर कोई टेक्नोफ्रेंडली होना चाहता है और शायद यही वजह है कि सलमा खान ने भी इंस्टा पर एंट्री ले ली है. बिना एक भी तस्वीर पोस्ट किए उनकी फॉलोइंग लिस्ट लगातार बढ़ रही है.
ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार में पहुंचा कपूर परिवार, अभिषेक-ऐश्वर्या हुए शामिल
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की बहन और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की सास ऋतु नंदा का मंगलवार को निधन हो गया है. ऋतु का निधन से दोनों परिवार के लिए ये बेहद दुखद खबर है. ये खबर सुनते ही बच्चन और कपूर परिवार दिल्ली उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा.
तानाजी में सैफ अली खान की परफॉर्मेंस के चर्चे, अब आया करीना का रिएक्शन
फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के मामले में काफी आगे चल रही हैं. फिल्म में अजय देवगन, काजोल के अलावा सैफ अली खान नजर आए थे. सैफ अली खान के किरदार पर उनकी पत्नी करीना कपूर की प्रतिक्रिया भी आ गई है.