फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, न्यूज और बॉलीवुड समेत रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
नच बलिए 9: सेमी फिनाले शूट में नहीं पहुंचे कोरियोग्राफर, जानिए क्यों किया बायकॉट
छोटे पर्दे का रियलिटी डांस शो नच बलिए 9 कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस से ज्यादा इस बार विवादों के चलते चर्चा में रहा है. शो पर हुई विवादित घटनाओं के बाद अब एक नई खबर ये है कि जजेज ने सेमी फाइनल एपिसोड का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. एपिसोड की शूटिंग मलाड स्टूडियो में जारी है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक 3 परफॉर्मेंसेज के बाद भी कोई कोरियोग्राफर सेट पर नहीं आया. खबर ये है कि जज अहमद खान के रूड कमेंट के बाद कोरियोग्राफर ने शो से बायकॉट कर लिया है.
जिसे जमाने ने हर कदम पर रोका, केबीसी में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची वो बेमिसाल महिला
अमिताभ बच्चन के पॉपुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन को काफी पसंद किया जा रहा है. हमेशा की तरह इस बार भी शो में कई सारे ऐसे कंटेस्टेंट आ रहे हैं जोकि समाज के लिए एक प्रेरणा हैं. इस बार आई महिला कंटेस्टेंट का जीवन भी संघर्षों से भरा रहा है. सोनी टीवी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें महिला अपने जीवन के तमाम संघर्षों के बारे में बता रही हैं. केबीसी का ये एपिसोड सोमवार रात 9 बजे प्रसारित होगा.
BB: सिद्धार्थ शुक्ला को मिली रश्मि देसाई का नौकर बनने की सजा, बदलेंगे दोनों के रिश्ते?
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के बीच आए दिन अनबन देखने को मिल रही है. दोनों एक-दूसरे से कम बात करते हैं. ज्यादातर वे आपस में झगड़ते हुए ही नजर आते हैं. रविवार को वीकेंड के वार एपिसोड में एक टास्क हुआ. जिसमें रश्मि और सिद्धार्थ के बीच पावर कार्ड को लेकर टक्कर थी.
जिंदगी से हार जिसने लगाई खुद को आग, उस कंटेस्टेंट की दास्तान सुनकर रो पड़े जज
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल शुरू हो चुका है और अभी ऑडीशन राउंड दिखाए जा रहे हैं. हाल ही में रिलीज किए गए एक वीडियो में शो के अपकमिंग एपिसोड की झलक दिखाई गई है. वीडियो में कंटेस्टेंट अविनाश अपनी हैरान कर देने वाली कहानी जजेज को सुना रहा है. अविनाश की कहानी सुनकर जजेज भावुक हो जाते हैं और नेहा कक्कड़ बुरी तरह रोने लगती हैं.
भारत के बाद अब इस फिल्म में नजर आएगी सलमान खान-दिशा पाटनी की जोड़ी
इस साल फिल्म भारत से फैंस को ईद का तोहफा देने के बाद सलमान खान अगली ईद के गिफ्ट की तैयारी में लग गए हैं. दबंग 3 के बाद सलमान की अगली फिल्म राधे: इंडियाज मोस्ट वांटेड कॉप की हीरोइन का नाम सामने आ गया है. चर्चा थी कि फिल्म में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा होंगी लेकिन अब खबर है कि फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी होंगी.