फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड और हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में शुक्रवार के दिन क्या रहा खास.
चमक-धमक में सनी लियोनी ने डाला नमक, RaginiMMSReturns सीजन 2 का 'हैल्लो जी' रिलीज
सनी लियोनी एक बार फिर से रागिनी एमएमएस सीरीज से जुड़ गई है. साल 2014 में सनी लियोनी का गाना 'बेबी डॉल' काफी हिट हुआ था. ये गाना फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' का था. वहीं अब सनी लियोनी का 'हैल्लो जी' रिलीज हो गया है. हैल्लो जी गाने में सनी लियोनी बोल्ड लुक के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. गाने में सनी के इस टीजर में सनी लियोनी जबरदस्त डांस स्टेप्स करती हुए नजर आ रही हैं.
क्या बिगड़ गए है ऑनस्क्रीन पत्नी इशिता संग रमन का रिश्ता, एक्टर ने बताया
टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें के इशिता और रमन की जोड़ी छोटे-पर्दे पर काफी पसंद की जाती है. भले ही सीरियल के दौरान दोनों के रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं मगर रियल लाइफ में दोनों कलाकार अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते आए हैं.
प्रियंका रेड्डी हत्या मामले में बॉलीवुड में आक्रोश, कहा- हैवान समाज पनप रहा है
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर प्रियंका रेड्डी को रेप के बाद जला दिया गया. इस मामले ने पूरे देश में तूल पकड़ लिया है. वहीं इस मामले में अब फिल्म इंडस्ट्री भी अपना गुस्सा जाहिर कर रही है. कई छोटे और बड़े पर्दे के किरादरों ने इस मामले में ट्वीट कर अपना आक्रोश जाहिर किया है.
रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे अमिताभ, अब तक बाकी है इतने प्रोजेक्ट
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 77 साल के हो चुके हैं और उम्र के इस पड़ाव पर भी वह भारतीय सिनेमा में लगातार सक्रिय हैं. अमिताभ के पास अवॉर्ड्स और सम्मानों की की कोई कमी नहीं है और इसी बीच उनको दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी हाल ही में हो चुकी है. लेकिन अगर कोई ये कहे कि अमिताभ अब काम से रिटायरमेंट लेना चाहते हैं तो?
न्यूकमर्स को ऋषि कपूर की एडवाइज, मसल्स बनाना एक्टर बनने की गारंटी नहीं
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर तकरीबन एक साल तक भारतीय सिनेमा से दूर रहे हैं. अब वह फिल्म द बॉडी के साथ एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. साल 1955 में श्री 420 से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद से लेकर अब तक ऋषि कपूर भारतीय सिनेमा में बहुत लंबा सफर तय कर चुके हैं. इस बीच उन्होंने बहुत से बदलाव देखे हैं और खुद को लगातार बेहतर बनाया है.