scorecardresearch
 

Film Wrap: जायरा के ट्वीट पर नाराज लोग, ट्रोल हुईं हुमा कुरैशी

फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार को क्या रहीं फिल्म टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
जायरा वसीम
जायरा वसीम

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार को क्या रहीं फिल्म टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया की बड़ी खबरें.

अंगद बेदी-नेहा धूपिया से नाराज हैं युवराज सिंह, रिटायरमेंट पार्टी में नहीं किया इनवाइट

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्टर अंगद बेदी की दोस्ती शोले के जय वीरू से कम नहीं है. असल जिंदगी में दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है. हालांकि हर दोस्ती में कभी ना कभी मुश्किल वक्त भी जरूर आता है. शायद वो मुश्किल वक्त युवराज और अंगद के लिए फिलहाल चल रहा है. जब से अंगद बेदी ने एक्ट्रेस नेहा धूपिया से शादी की है तभी से युवराज सिंह और अंगद बेदी को साथ में नहीं देखा गया.

सूर्यवंशी में अक्षय कुमार का दमदार एक्शन, एक्टर ने शेयर किया पावर पैक्ड वीडियो

बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार और एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी फिल्म सूर्यवंशी में एक साथ काम कर रहे हैं. बॉलीवुड के एक्शन एक्टर और डायरेक्टर की ये जोड़ी जब एक साथ किसी फिल्म में काम कर रही हो तो उसमें एक्शन का डोज मिलना लाजमी है. अक्षय कुमार ने 1 जुलाई 2019 को ट्विटर पर अपनी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी के सेट से एक वीडियो शेयर की है.

Advertisement

टीम इंडिया की भगवा जर्सी पर कमेंट करना पड़ा महंगा, ट्रोल्स के निशाने पर हुमा कुरैशी

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इंडस्ट्री की उन महिलाओं में से एक हैं जो अपनी सोच को खुलकर सभी के सामने व्यक्त करती हैं. कुछ समय पहले हुमा की वेब सीरीज लैला की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही थी और अब हुमा कुरैशी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. हुमा के चर्चा में आने का कारण है उनका रविवार, 30 जून को भारत और इंग्लैंड क्रिकेट मैच के बारे में बोलना.

सिंदूर-मंगलसूत्र पर जारी हुआ है फतवा, नुसरत जहां के सपोर्ट में आईं मिमी

तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां 17वीं लोकसभा में बतौर सांसद पहुंचने के साथ ही चर्चा में हैं. संसद में शपथ के दौरान नुसरत मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने नजर आई थीं. नुसरत के इस पहनावे पर व‍िवाद हुआ. मुस्लिम धर्मगुरुओं के एक समूह ने तो नुसरत जहां के पहनावे को 'गैर इस्लामी' करार देते हुए फतवा भी जारी किया था. अब नुसरत जहां के सपोर्ट में उनकी करीबी दोस्त और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती का बयान आया है.

अपने फैसले को लेकर जायरा ने फिर किया ट्वीट, नाराज लोग बोले- ट्विटर भी हराम, घर बैठो

Advertisement

सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बॉलीवुड से संन्यास लेने की घोषणा कर चुकीं 'दंगल' स्टार जायरा वसीम लगातार चर्चा में हैं. इस बीच ऐसी खबरें भी आई थीं कि जायरा ने जिस पोस्ट में फिल्मी दुनिया छोड़ने की बात कही वो उन्होंने नहीं लिखी थी. जायरा के मैनेजर ने भी ऐसा ही बयान दिया था. हालांकि आज तक से खास बातचीत में जायरा ने ऐसी चर्चाओं को खारिज कर दिया था अब पूरे मामले पर जायरा ने फिर ट्वीट किया है.

Advertisement
Advertisement