scorecardresearch
 

Film Wrap: टीवी सितारे मना रहे गणेश चतुर्थी, अनिल कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

फिल्म रैप के साथ जानिए बॉलीवुड, हॉलीवुड, इंडियन सिनेमा और टीवी समेत सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
एकता कपूर के घर गणपति बप्पा का आगमन
एकता कपूर के घर गणपति बप्पा का आगमन

Advertisement

फिल्म रैप के साथ जानिए बॉलीवुड, हॉलीवुड, इंडियन सिनेमा और टीवी समेत सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

वो सात दिन: अनिल कपूर ने शेयर की तस्वीर, ऐसे थे स्ट्रगल के दिन

अनिल कपूर को फिल्मों में आए लंबा वक्त गुजर चुका है. मगर एक्टर जिस अंदाज में आज भी काम कर रहे हैं वो नई पीढ़ी के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है. मगर इस मुकाम तक पहुंचना अनिल कपूर के लिए आसान नहीं था. उन्हें बॉलीवुड में पहला लीड रोल काफी मशक्कत के बाद मिला. साल 1983 में आई फिल्म वो सात दिन एक लीड एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म थी. हाल ही में एक्टर ने इस फिल्म की एक तस्वीर शेयर की और अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है.

Ace of Space 2: दीपक ठाकुर की होगी सर्जरी, हेटर्स की यूं लगाई क्लास

Advertisement

बिग बॉस 12 का हिस्सा बनकर फेमस हुए बिहारी बाबू दीपक ठाकुर एक और रियलिटी शो एस ऑफ स्पेस 2 में नजर आए. लेकिन एक टास्क के दौरान चोट लगने के बाद उन्हें शो छोड़ना पड़ा है. दीपक को कंधे में बुरी तरह चोट लगी है, वे कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं. मंगलवार को उनकी सर्जरी होगी.

अर्पिता खान के घर होती है गणपति की पूजा, खास है सलमान खान से कनेक्शन

सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में पिछले कई सालों से गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है.  बॉलीवुड इंडस्ट्री में गणेश चतुर्थी का सबसे बड़ा पर्व सलमान के घर ही होता है. तमाम फिल्मी सितारे सलमान के घर गणेश चतुर्थी के पर्व के जश्न में शामिल होते हैं और धमाकेदार तरीके से इसे मनाते हैं.

विवेक ओबेरॉय-जितेंद्र के घर शुरू हुई गणपति बप्पा की पूजा, सामने आईं तस्वीरें

देश भर में गणपति सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. बॉलीवुड गलियारों में भी गणपति की धूम है. इस साल गणेशोत्सव 2 सितंबर से 12 सितंबर तक मनाया जाएगा. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने घर में गणपति स्थापित किए हैं. एक्टर विवेक ओबेरॉय और जितेंद्र के घर में भी गणपति की स्थापना हुई है. जितेंद्र और विवेक के घर से तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Advertisement

गणेश पूजा के जश्न में डूबे TV सितारे, घर में यूं किया बप्पा का स्वागत

देशभर में गणेश चतुर्थी का सेलिब्रेशन 2 सितंबर से शुरू हो गया है. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक, तमाम सितारे अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना करके उनका पूजन कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं टीवी इंडस्ट्री के आपके फेवरेट स्टार्स किस तरह गणेश चतुर्थी का जश्न मना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement