scorecardresearch
 

Film Wrap: नसीरुद्दीन शाह की बेटी पर मारपीट का आरोप, सेजल शर्मा ने की खुदकुशी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म टीवी बॉलीवुड हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास

Advertisement
X
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म टीवी बॉलीवुड हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

फैंस की उमड़ी भीड़ तो कार के बोनट पर चढ़ गए कार्तिक आर्यन, देखें Video

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड में  तरक्की करने में लगे हुए हैं. उनके पास बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स हैं. कामयाबी के साथ कार्तिक आर्यन को बड़ी फैन फॉलोइंग भी मिली है. यही कारण है कि कार्तिक जहां भी जाते हैं लोगों की भीड़ वहीं लगने लगती है. अब कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप कार्तिक के ढेरों फैंस को उनके इर्द-गिर्द खड़ा देख सकते हैं. ये सभी फैंस कार्तिक को पुकारते और उन्हें दुआएं देते सुने जा सकते हैं.

नसीरुद्दीन शाह की बेटी पर क्लिनिक में मारपीट करने का आरोप, शिकायत दर्ज

Advertisement

मुंबई के वर्सोवा में स्थित एक पशुचिकित्सा क्लिनिक ने नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह पर मारपीट का आरोप लगाया है. क्लिनिक ने आरोप लगाया है कि हीबा ने 16 जनवरी को वहां काम करने वाली 2 महिला कर्मचारियों के साथ मारपीट की. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने ने हीबा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Tanhaji Box Office Collection:अजय देवगन की तानाजी का जलवा, 200 करोड़ क्लब में एंट्री

अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है. मूवी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी. तरण आदर्श के मुताबिक, तानाजी ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. फिल्म ने शुक्रवार 24 जनवरी को 5.38 करोड़ का बिजनेस किया. इस लिहाज से फिल्म का कुल कलेक्शन 202.83 हो गया है

पार्टी में पत्नी संग पहुंचे आर माधवन, ट्रांसफॉर्मेशन देख हो जाएंगे हैरान

एक्टर आर माधवन अपनी क्यूट सी स्माईल और मासूम चेहरे के साथ कई दिलों पर राज करते हैं. जब उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म रहना है तेरे दिल में आई थी तो लड़कियां माधवन के लिए क्रेजी हो गईं थी. उनकी उस वक्त की और ताजा तस्वीरों को देखें तो आपको बहुत बड़ा फर्क नजर आएगा.

Advertisement

'दिल तो हैप्पी है जी' एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने की खुदकुशी, उदयपुर में होगा अंतिम संस्कार

सीरियल दिल तो हैप्पी है जी की एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने शुक्रवार सुबह खुदकुशी कर ली. सेजल को सिम्मी खोसला का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. सेजल के खुदकुशी करने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. हालांकि, माना जा रहा है कि उनकी निजी जिंदगी में परेशानियां चल रही थी, जिसके चलते उन्होंने ऐसा किया है.

Advertisement
Advertisement