scorecardresearch
 

Film Wrap: दिखा जाह्नवी कपूर का स्टाइलिश लुक, DDLJ के 24 साल पूरे

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

#MeToo विवाद के बाद पहली बार एक साथ नजर आईं सोनम और कंगना

पिछले साल भारत में मीटू मूवमेंट ने कई स्तर पर लोगों को झकझोर दिया था. बॉलीवुड में इस मूवमेंट को काफी प्रमुखता से जगह मिली थी. इस आंदोलन के बाद से कई जगहों पर जागरुकता देखने को भी मिली थी वही कई विवाद में भी सामने आए थे. अक्सर अपने बेबाक रवैये के चलते चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत और सोनम कपूर के बीच उस दौर में विवाद देखने को मिला था.

करण देओल की तरह बॉबी के बेटे भी करेंगे फिल्मों में एंट्री? एक्टर ने बताया

बॉबी देओल ने फिल्म पोस्टर बॉयज के साथ इंडस्ट्री में कमबैक की कोशिश की थी. इसके बाद वे सलमान खान की फिल्म रेस 3 में नजर आए थे. इस फिल्म को काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होने में कामयाब रही थी. इस फिल्म के बाद अब बॉबी फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आने वाले हैं. बॉबी ने ये भी कहा कि सलमान खान एक बेहतरीन इंसान हैं और रेस 3 की वजह से ही उन्हें हाउसफुल 4 जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला है.

Advertisement

चेहरे की वजह से बना जिसका मजाक, आज ग्लोबल स्टार है वो विनी हार्लो

भारत में हॉलीवुड और दुनियाभर के नामी सितारों का आना-जाना सदियों से चला आ रहा है. प्रियंका चोपड़ा के निक जोनस से शादी करने के बाद हमें देश का जमाई भी मिल ही चुका है. तो वहीं कई बड़े बैंड्स और सितारे अलग-अलग कारण से भारत आए हैं. ऐसे में अब ग्लोबल स्टार और मॉडल विनी हार्लो भी भारत पहुंच गई हैं.

जिम अटायर के साथ जाह्नवी ने कैरी किया लाखों का बैग, चर्चा में कीमत

धड़क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली श्रीदेवी की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर बैग्स की काफी शौकीन हैं. जाह्नवी को अक्सर ही बैग कैरी करते हुए देखा जाता है. हाल ही में जाह्नवी कपूर को जिम के बाहर देखा गया. इस दौरान जाह्नवी पिंक स्पोर्ट ब्रा और पिंक जैगिंग पहने हुए दिखाई दीं. खुले बाल और नो मेकअप लुक में भी जाह्नवी बेहद स्टनिंग नजर आईं. लेकिन जिम अटायर के साथ जाह्नवी के ब्रांडेड बैग पर सभी की निगाहें टिकी रह गईं.

DDLJ के 24 साल पूरे, काजोल ने फिल्म के इस मशहूर सीन को किया रीक्रिएट

शाहरुख खान और काजोल स्टारर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) फिल्म ने आज 24 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म में राज (शाहरुख खान) और सिमरन (काजोल) की बेहतरीन लव-स्टोरी ने लोगों को काफी वक्त तक फिल्म से बांधे रखा. 24 साल बाद आज भी फिल्म को दर्शक यूनीक फिल्म का दर्जा देते हैं. फिल्म के साथ खास जुड़ाव होने की वजह से काजोल ने अपने एक सीन को रीक्रिएट किया है.

Advertisement
Advertisement