scorecardresearch
 

Film Wrap: जयललिता बायोपिक से कंगना का लुक आउट, फिर बढ़ा अदनान का वजन

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
जयललिता फर्स्ट लुक-अदनान सामी
जयललिता फर्स्ट लुक-अदनान सामी

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

जयललिता बायोपिक से कंगना का लुक आउट, सोशल मीडिया पर हो गईं ट्रोल

कंगना रनौत इन दिनों तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता बायोपिक को लेकर सुर्खियों में हैं. ये फिल्म काफी समय से चर्चा में चल रही है. कंगना फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसी के साथ फिल्म का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कंगना के लुक की कुछ झलकियां मिल रही हैं.

सुपुर्द-ए-खाक हुईं 'खानम जान', नम आंखों से 'उमराव जान' ने किया रुखसत

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी की मां शौकत कैफी ने शुक्रवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शौकत 93 वर्ष की थीं और अक्सर बीमार रहा करती थीं. एक्ट्रेस रेखा भी अपनी 'खानम जान' को आखिरी अलविदा कहने के लिए शबाना आजमी के घर गईं.

Advertisement

फिर बढ़ा अदनान सामी का वजन, एयरपोर्ट पर परिवार संग हुए स्पॉट

बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी एक समय पर अपने बढ़े हुए वजन के लिए जाने जाते थे. ये वो समय था जब अदनान 220-230 किलो के थे. बाद में उन्होंने अपना वजन घटाया और सभी को चौंका दिया. लेकिन अब लगता है कि अदनान सभी को दोबारा चौंकाने आए हैं.

बिग बॉस में दिखेगा नया लव कनेक्शन? हिमांशी के लिए धड़का असीम का दिल!

बिग बॉस 13 में एक और जहां असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जंग छिड़ी हुई है. वहीं दूसरी और लगता है असीम का दिल हिमांशी खुराना के लिए धड़कने लगा है. असीम को कई बार हिमांशी के साथ फ्लर्ट करते हुए देखा गया है.

आयुष्मान खुराना की बाला 100 करोड़ पार, ये है पिछले 3 हफ्ते का बिजनेस

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला ने 100 करोड़ का आंकड़ा आखिरकार पार कर लिया है. इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 72.24 करोड़ रुपये और अपने दूसरे हफ्ते में 26.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

Advertisement
Advertisement