scorecardresearch
 

Film Wrap: शादी करने जा रही हैं जस्सी! क्या इसलिए रणदीप ने छोड़ी ए सूटेबल बॉय

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
मोना सिंह
मोना सिंह

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

क्या हाथापाई के बाद रणदीप ने छोड़ी ए सूटेबल बॉय? एक्टर ने बताया सच

लेजेंडरी डायरेक्टर मीरा नायर के अपकमिंग प्रोजेक्ट ए सूटेबल बॉय का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज हुआ था. बीबीसी की 8 हिस्सों की इस सीरीज में तब्बू, ईशान खट्टर, रणदीप हुड्डा और न्यूकमर तान्या मानिकतला जैसे सितारे नजर आएंगे. हालांकि रिपोर्ट्स के अनुसार, रणदीप हुड्डा को सेट पर उनके बिहेवियर के चलते उन्हें निकाल देने की बात सामने आ रही है.

शादी करने जा रही हैं जस्सी जैसी कोई नहीं की 'जस्सी', ऐसी है चर्चा

टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह ने सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं से बड़ा नाम टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया था. इसके बाद से अभी तक मोना सिंह बहुत से सीरियलों में काम कर चुकी हैं. अब खबर है कि मोना जल्द ही शादी करने जा रही हैं. माना जा रहा है कि मोना सिंह, साउथ के किसी इन्वेस्टमेंट बैंकर से शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, अपनी शादी के लिए मोना सिंह 14 दिसंबर से पहले अपने शूट और बाकी कामों को निपटा रही हैं.

Advertisement

PHOTOS: कल्क‍ि ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, चेहरे पर दिखा प्रेग्नेंसी ग्लो

कल्क‍ि केकला जल्द ही मां बनने वाली हैं.  हाल ही में एक फोटोशूट में उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. इस फोटोशूट में प्रेग्नेंट कल्क‍ि अपने बेबी बंप और चेहरे पर नेचुरल ग्लो के साथ बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इंडस्ट्री में सैलरी गैप पर बोलीं करीना- 'बस मुझे अक्षय जितने पैसे दे दो'

एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फिल्म गुड न्यूज को लेकर बिजी चल रही हैं. इस फिल्म में वे लंबे समय बाद अक्षय कुमार के साथ नजर आ रही हैं. हाल ही में  फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बात तो की ही साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के स्टार अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की सैलरी गैप के बारे में भी बात की.

कार्तिक आर्यन बोले- एक्टिंग और सेक्स मेरे लिए ब्रेड-बटर की तरह

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म पति पत्नी और वो शुक्रवार को रिलीज हुई. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. कार्तिक फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. एक चैट शो में उन्होंने कहा- एक्टिंग और सेक्स उनके लिए ब्रेड और बटर की तरह है.

Advertisement
Advertisement