scorecardresearch
 

Film Wrap: जब सुगंधा हुईं शो से बाहर, सलमान की तेरे नाम 2 का बनेगा सीक्वल

फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी, फिल्म और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में मंगलवार को क्या रही खास खबरें.

Advertisement
X
सुगंधा मिश्रा
सुगंधा मिश्रा

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी, फिल्म और बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में मंगलवार को क्या रही खास खबरें.

जब सुगंधा को रातोरात निकाल दिया शो से बाहर, बुरी तरह टूट गई थी कॉमेडियन

टीवी शोज में एक स्टार को दूसरे स्टार से रिप्लेस करना एक आम बात है. कई ऐसे सेलेब्रिटीज हैं, जिन्हें रातो-रात शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ऐसा ही कुछ, पॉपुलर सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा के साथ भी हो चुका है. एक इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री को लेकर सुगंधा मिश्रा का गुस्सा और दर्द साफ दिखा. इंटरव्यू में सुगंधा ने बताया कि किस तरह एक रियलिटी शो में उन्हें रातोरात बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

टीम इंडिया की जर्सी में विश्वकप के लिए यूं सपोर्ट कर रहे हैं वरुण धवन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का सेमी फाइनल चल रहा है. इस मैच का खुमार देश में हर किसी पर देखा जा सकता है. लोग अपने अपने तरीके से टीम इंडिया को सपोर्ट कर रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड सितारे भी भारतीय टीम को चीयर करने में पीछे नहीं हैं. एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की है जिसमें वे भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेस में हैं और टीम का सपोर्ट कर रहे हैं.

Advertisement

भारत ही नहीं, इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा हैं ऋतिक रोशन की ये हीरोइन

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर टीवी की दुनिया का मशहूर नाम रही हैं, जिन्हें घर घर में जाना जाता है. सीरियल कुमकुम भाग्य में बुलबुल का किरदार निभाने वाली मृणाल, जल्द ही ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में नजर आएंगी. मृणाल ने ऋतिक की पत्नी का किरदार निभाया है. दुनियाभर में लोगों को अपनी फिल्म लव सोनिया से इम्प्रेस करने वाली मृणाल भारत ही नहीं बल्कि इंडोनेशिया का भी फेमस चेहरा रही हैं.

सतीश कौशिक ला रहे हैं तेरे नाम 2, फिर राधे के रूप में नजर आएंगे सलमान खान!

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम को रिलीज हुए 15 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है. आमतौर पर किसी भी फिल्म में दर्शक हैप्पी एंडिंग देखना पसंद करते हैं. मगर सलमान की इस फिल्म ने सभी को आखिर में रुला दिया था. फिल्म से सलमान की हेयर स्टाइल काफी पॉपुलर हुई थी और हर दूसरा शख्स वैसा ही दिखना चाहता था. फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक, तेरे नाम का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं.

मिशन मंगल का टीजर आउट: 45 सेकेंड में द‍िखा एक देश, एक सपना, एक इत‍िहास

अक्षय कुमार देशभक्त‍ि के जज्बे से लबरेज फिल्म लेकर एक बार फिर तैयार हैं. ये फिल्म है मिशन मंगल. फिल्म मिशन मंगल का पहला टीजर रिलीज कर दिया गया है. यह 45 सेकेंड लंबा है. टीजर में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ फिल्म के थीम को द‍िखाया गया है. मिशन मिशन को जगन शक्त‍ि ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, विद्या बालन शरमन जोशी, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन, शरमन जोशी लीड रोल में हैं. 15 अगस्त के मौके पर फिल्म को र‍िलीज किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement