फिल्म रैप के जरिए जानिए मंगलवार को टीवी, बॉलीवुड, इंडियन सिनेमा समेत मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. अनुष्का ने बताया विराट को क्यों आता है गुस्सा. मोनालिसा के टीवी शो नजर ने पूरे किए एक साल.
कभी पैसों के लिए राखी सावंत ने की थी सगाई, विवादों में रही है लव लाइफ
सोमवार को राखी सावंत की गुपचुप शादी की खबर ने ग्लैमर इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी. एक रिपोर्ट में कहा गया कि एक्ट्रेस ने मुंबई के होटल में NRI से सीक्रेट वेडिंग की है. खबर वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद राखी ने शादी की चर्चाओं पर विराम लगाया. कंट्रोवर्सी क्वीन ने बताया कि उन्होंने किसी से शादी नहीं की है. वे ब्राइडल फोटोशूट करा रही थीं. जिसे लोगों ने उनकी शादी से जोड़ दिया.
सारा की मां अमृता संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं कार्तिक, रिश्ते को मिली मंजूरी!
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के बीच बढ़ती नजदीकियों की खबरें बॉलीवुड गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक छाई हुई हैं. इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल की शूटिंग के दौरान दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें दोनों की नजदीकियां साफ नजर आईं.
सुपरनेचुरल ड्रामा शो 'नजर' ने पूरे किए 1 साल, टीम ने ऐसे मनाया जश्न
टीवी के पॉपुलर सुपरनेचुरल शो 'नजर' ने एक साल का सफर पूरा कर लिया है. शो में डायन का किरदार निभाने वाली मोनालिसा ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए बधाई दी है. 30 जुलाई 2018 में शुरू हुए इस शो के नाम मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हैप्पी बर्थडे, नजर. सबसे सुंदर और अच्छे सफर के लिए. शुक्रिया सभी का हमें प्यार और सपोर्ट देने के लिए. नजर शो की स्टार कास्ट शो के एक साल पूरे होने से बहुत खुश हैं.
गोविंदा बोले- मैंने छोड़ दी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म, लोग यूं ले रहे हैं मजे
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 कहलाए जाने वाले गोविंदा नए खुलासे की वजह से सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, गोविंदा ने एक टीवी शो में ये खुलासा किया कि जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी 'अवतार' के लिए उन्हें ऑफर मिला था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया.
क्यों आता है विराट कोहली को गुस्सा? अनुष्का शर्मा ने बताई वजह
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली सबसे ज्यादा पॉपुलर कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री को बॉलीवुड और क्रिकेट फैंस दोनों ही पसंद करते हैं. दोनों की पर्सनैलिटी को देखें तो अनुष्का शर्मा अक्सर शांत रहती हैं, वहीं विराट कोहली को काफी एग्रेसिव पर्सन के तौर पर जाना जाता है. उनका ये एग्रेशन अक्सर क्रिकेट ग्राउंड पर दिख भी जाता है. इस बारे में अनुष्का शर्मा से एक इंटरव्यू में सवाल किया गया तो उनका जवाब था कि विराट सबसे कूल इंसान हैं.