फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
जब एमेजॉन के CEO से मिले शाहरुख खान तो हुआ कुछ ऐसा, वायरल Video
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को उनकी एक्टिंग और शोहरत के साथ-साथ मजाकिया अंदाज के लिए भी जाना जाता है. शाहरुख मुंहफट हैं और किसी भी बात का जवाब देने में बिल्कुल संकोच नहीं करते. इतना ही नहीं शाहरुख के जवाब इतने बढ़िया होते हैं कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते. ऐसा ही कुछ हुआ एमेजॉन के CEO जेफ बेजोस के साथ.
Tanhaji Box Office Collection day 9: तानाजी की कमाई में जबरदस्त उछाल, नौवें दिन 150 करोड़ के नजदीक
तानाजी द अनसंग वॉरियर की कमाई में नौवें दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. अजय देवगन स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना कलेक्शन ग्राफ बढ़ाते जा रही है. नौवें दिन के कलेक्शन से यह साफ है कि इसके कम्पटीशन में अब दूसरी कोई फिल्म नहीं है.
एक्सीडेंट के बाद अब कैसी हैं शबाना आजमी, डॉक्टर ने दी पूरी जानकारी
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को हुए कार एक्सीडेंट में एक्ट्रेस शबाना आजमी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. हादसे के बाद उन्हें नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (MGM-MCH) में ले जाया गया और बाद में उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में ट्रांसफर कर दिया गया.
CAA: रजा मुराद पर अदनान का तंज- लगता था बस फिल्मों में विलेन बनते हैं
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर रजा मुराद ने CAA मामले में शनिवार को सिंगर अदनान सामी को घसीटा था. रजा मुराद ने अदनान सामी के पाकिस्तानी होने के बावजूद भारतीय नागरिकता पाने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जब सरकार सामी को देश में रहने दे सकती है तो फिर बाकियों को क्यों नहीं? इसके अलावा रजा मुराद ने अदनान सामी के पिता के बारे में भी टिप्पणी की थी.
Ex बॉयफ्रेंड विशाल को फ्राई पैन-चप्पल से क्यों पीटा? मधुरिमा ने बताया
बिग बॉस 13 में मधुरिमा तुली का सफर खत्म हो गया है. एक्स बॉयफ्रेंड विशाल आदित्य सिंह के साथ हिंसक होने और उन्हें फ्राई पैन से पीटने पर मधुरिमा को सलमान खान ने शो से बाहर निकाल दिया.