फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को क्या हैं टीवी, एंटरटेनमेंट और फिल्मों की दुनिया की बड़ी खबरें.
नायक, मिस्टर इंडिया में अमरीश पुरी के साथ काम कर चुके अनिल कपूर ने लिखी इमोशनल पोस्ट
दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी ने अपने हर किरदार से दर्शकों को चौंकाया है. चाहे वह मिस्टर इंडिया का मोगैंबो हो, दामिनी का चड्ढा हो, तहलका फिल्म का जनरल डोंग हो या फिर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाबू जी. वह हर किरदार को सिद्दत और पूरे उत्साह के साथ निभाते थे. आज उनकी 87वीं बर्थ एनिवर्सरी है. अनिल कपूर ने अमरीश पुरी के साथ मिस्टर इंडिया फिल्म में काम किया था. उन्होंने अमरीश पुरी को याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और एक इमोशनल पोस्ट लिखा.
जेनिफर के साथ शादी को हॉलीवुड स्टार ने बताया नकली, कहा - बोरिंग था वो टाइम
हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में वे अपनी पूर्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन के बारे में बात करते हुए देखे जा सकते हैं. साल 2011 के इस इंटरव्यू में ब्रैड ने कहा कि जेनिफर से शादी के बाद उनकी लाइफ काफी बोरिंग हो गई थी और वे उस दौर में एक दिलचस्प जिंदगी नहीं बिता रहे थे.
200 करोड़ की शाही शादी में टीवी स्टार्स का जलवा, पहुंचीं ये एक्ट्रेसेज
दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी गुप्ता बदर्स की शाही शादी सुर्खियों में है. ये शादी उत्तराखंड के औली में हो रही हैं. शादी गुप्ता बधुंओं (अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता) के बेटों की है. 200 करोड़ की बिग फैट वेडिंग के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स भी इस शादी में मेहमान बने.
ये रिश्ता क्या कहलाता है की टीम का गेट टुगेदर, गायब दिखीं 'नायरा'
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीम ने हाल ही में शिल्पा रायजादा के घर पर लंच पार्टी एन्जॉय की. ये रिश्ता क्या कहलाता है कि टीम के गेट टुगेदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लंच पार्टी में मोहसिन खान, नियती जोशी, स्वाती, सचिन त्यागी, समीर ओंकार, सिमरन खन्ना सभी शामिल हुए. पूरी टीम ने खूब मस्ती की. इस दौरान सभी सिंपल और नो मेकअप लुक में दिखे.