scorecardresearch
 

Film Wrap: तैमूर की कॉपी है सनी का बेटा, श्रीदेवी का निधन एक्सिडेंट या मर्डर

फिल्म रैप के जरिए जानिए बॉलीवुड, टीवी और सिनेमा से जुड़ी हुई, एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हैं शुक्रवार की बड़ी खबरें.

Advertisement
X
बेटे संग सनी लियोनी
बेटे संग सनी लियोनी

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए बॉलीवुड, टीवी और सिनेमा से जुड़ी हुई, एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या हैं शुक्रवार की बड़ी खबरें.

एक्सिडेंट नहीं श्रीदेवी का हुआ था मर्डर? हैरान करने वाले हैं IPS अफसर के दावे

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को हुआ था. उनकी डेथ दुबई में बाथटब में गिरने से हुई थी. उनके निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में आ गया था. अब श्रीदेवी की मौत को लेकर आईपीएस अधिकारी और केरल के डीजीपी जेल ऋषिराज सिंह ने हैरान करने वाले दावे किए हैं. ऋषिराज सिंह ने केरल के एक न्यूजपेपर में एक कॉलम लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा- "श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से नहीं हुई थी, बल्कि उनका मर्डर किया गया था." उन्होंने ये दावा फॉरेंसिक एक्सपर्ट और उनके करीबी दोस्त डॉ. उमादथन के हवाले से किया है.

Advertisement

राम कपूर से पहले इन सितारों का ट्रांसफॉर्मेशन भी था हैरान करने वाला, Photos

टेलीविज़न और बॉलीवुड के सेलेब्स अपने अलग-अलग रोल्स के लिए अपने शरीर में बदलाव करते हैं. टीवी की दुनिया की बात करें तो एक एक्टर को लंबे समय तक शूटिंग करनी पड़ती है और इसके चलते अपनी हेल्थ पर ध्यान देना थोड़ा मुश्किल भी हो जाता है. अगर लगातार शूटिंग से एक एक्टर पर पड़ने वाला दवाब काफी ना हो तो ये भी उन्हें हर रोज एकदम फिट और खूबसूरत दिखना भी जरूरी है.

रेड-ग्रीन लहंगे, लाल चूड़े में दिखा 'किन्नर बहू' का ब्राइडल लुक, PHOTOS

टीवी शो ''शक्ति: अस्तित्व के एहसास की'' फेम एक्ट्रेस रुबीना दिलैक यानि सौम्या की सीरियल में शादी का ट्रैक चल रहा है. हरमन को जेल से बाहर निकालने के लिए सौम्या को वेदांत (साहिल उप्पल) से मजबूरी में शादी करनी पड़ रही है. शो में आने वाले इस बड़े ट्विस्ट एंड टर्न्स के बीच रुबीना ने इंस्टा पर अपने ब्राइडल लुक की तस्वीरें साझा की हैं.

तैमूर अली खान की कार्बन कॉपी है सनी लियोनी का बेटा, ये तस्वीरें सबूत

करीना कपूर खान और सैफ अली खान के नन्हे नवाब तैमूर अली खान का हर कोई दीवाना है. उनकी पॉपुलैरिटी सातवें आसमान पर है. हो भी क्यों न वो इतने क्यूट जो हैं. तैमूर फेमस स्टार किड्स में शुमार हैं. लेकिन क्या आपने तैमूर अली खान के हमशक्ल को देखा है. उनका हमशक्ल मनोरंजन जगत में भी है.

Advertisement

चर्चा में सिद्धार्थ-निक की ये तस्वीर, भाई के बर्थडे पर प्रियंका चोपड़ा ने की शेयर

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फैमिली बॉन्ड‍िंग काफी स्ट्रॉन्ग है. इस बात का सबूत उनके पिक्चर गैलरी में छिपे कुछ खास तस्वीरों में नजर आता है. दरअसल, प्रियंका ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के बर्थडे पर एक खास तस्वीर शेयर की है. लेकिन इस फोटो में प्रियंका नहीं, बल्क‍ि उनके भाई सिद्धार्थ और निक जोनस साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर साझा करते हुए प्रियंका ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है.

Advertisement
Advertisement