scorecardresearch
 

Film Wrap: कम वोट मिलने पर भड़के पारस, आई जॉन की फिल्म की डेट

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
पारस छाबड़ा
पारस छाबड़ा

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

आनंद एल राय की फिल्म में सलमान खान संग नजर आएंगी सारा अली खान?

सारा अली खान इन दिनों अपने फैन मोमेंट्स को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इस बीच खबर आई है कि सारा जल्द ही सलमान खान के साथ डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म में काम करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सारा ने इसके लिए उनसे मुलाकात भी की है.

कम वोट मिले तो बिग बॉस पर भड़के पारस, बोले- लानत है शो पर

बिग बॉस 13 में वीकेंड का वार एपिसोड हर बार की तरह काफी एंटरटेनिंग और शॉकिंग रहा. सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को मजेदार टास्क देने के साथ उनकी क्लास भी लगाई. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा को दर्शकों के सबसे कम वोट मिले हैं. सलमान खान इस बात को लेकर माहिरा शर्मा से मजे लेते हुए भी नजर आए.

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले जॉन का 'अटैक', सामने आई रिलीज डेट

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अगले साल अपनी एक्शन धमाका फिल्म अटैक के साथ एक बार फिर लोगों को चौंकाने आ रहे हैं. जी हां, एक्शन से भरपूर जॉन की फिल्म अटैक स्वतंत्रता दिवस से महज एक दिन पहले यानी 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि यह अटैक 14 अगस्त 2020 को रिलीज होगी.

शादी की पहली सालगिरह पर वायरल हो रहीं प्रियंका-निक की ये रोमांटिक तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस रविवार को अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. प्रियंका निक की लव स्टोरी काफी वक्त तक पर्दे के पीछे ही चलती रही लेकिन सोशल मीडिया पर आने वाली तस्वीरें काफी कुछ कहने लगीं और फिर इस कपल ने धीरे-धीरे खुद ही खुलासा करना शुरू कर दिया.

फूल बेचने वाली महिला पर क्यों आया मलाइका को गुस्सा? वीडियो वायरल

बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर अपने फैंस और आम लोगों के साथ सेल्फीज लेते हुए या उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए चर्चा में रहते हैं. लेकिन कई बार ये लोग सेलेब्स के लिए परेशानी भी खड़ी कर देते हैं. हाल ही में मलाइका अरोड़ा का पाला भी ऐसी ही एक महिला से पड़ा जिसकी वजह से वे परेशान होती नजर आईं.

Advertisement
Advertisement