scorecardresearch
 

Film Wrap: राखी के बारे में दीपक कलाल का खुलासा, अक्षय के फैन की दिखी ऐसी दीवानगी

फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में रविवार के दिन क्या रहा खास.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में रविवार के दिन क्या रहा खास.

मुंबई में एक रेस्तरां बेच रहा 'साहो स्पेशल थाली', प्रभास ने दिया ऐसा रिएक्शन

प्रभास और श्रद्धा कपूर के अभिनय से सजी बड़े बजट में बनी फिल्म साहो रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों के मिक्स्ड व्यूज मिल रहे हैं. हालांकि इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से काफी बज़ चल रहा था.

फैन से मिलने अस्पताल पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, देखिए कैसा था रिएक्शन?

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा हाल ही में जोनस ब्रदर्स के साथ अस्पताल में एक फैन से मिलने पहुंचीं. जोनस ब्रदर्स ने हैप्पीनेस बिगिन्स कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था जिसके बाद वे साथ में अपने उस फैन से मिलने अस्पताल पहुंचे जो कॉन्सर्ट में नहीं आ सकी थी.

Advertisement

कपिल के शो पर बोले कृष्णा, मेरी परफॉर्मेंस देख सुनील को भूल चुके लोग

द कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक के एक्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. वह शो में सपना का रोल प्ले कर रहे हैं जो एक ब्यूटी पार्लर चलाती है. उनसे पहले शो में सुनील ग्रोवर ने गुत्थी की भूमिका में जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं. कपिल शर्मा के साथ झगड़े के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने कभी भी शो पर वापसी नहीं की.

18 दिन में तय किया 900 किमी का सफर, अक्षय कुमार से ऐसे मिलने पहुंचा जबरा फैन

बॉलीवुड स्टार्स की लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग होना कोइ नई बात नहीं है. लेकिन कई बार स्टार्स के लिए ऐसा मौका आता है, जब खुद स्टार्स अपने फैन का क्रेजी प्यार देखकर हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक क्रेजी फैन मुंबई में अक्षय कुमार से मिलने पहुंचा. अक्षय के इस क्रेजी फैन का नाम है परबत, लेकिन ये क्यों अक्षय कुमार का खास फैन है ये बात खुद अक्षय कुमार ने परबत संग एक वीडियो शूट करके बताई.

दीपक कलाल का दावा- मेरे बच्चे की मां बनने वाली है राखी, 7 महीने में सामने आएगा सच

राखी सावंत अपनी सीक्रेट वेडिंग के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई हैं. राखी की शादी पर खुद को लाइमलाइट में रखने का काम दीपक कलाल भी बखूबी कर रहे हैं. यही वजह है कि जब से राखी सावंत की शादी हुई है, तब से राखी और दीपक लगातार अपने बयानों की वजह से चर्चा में हैं. कभी राखी दीपक कलाल को फटकार लगाती नजर आती हैं तो कभी दीपक कलाल राखी की शादी से बौखला करके उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर छाई प्रभास की साहो, दो दिनों में कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़!

साउथ स्टार प्रभास स्टारर फिल्म साहो नेगेटिव रिव्यूज के बावजूद अपना कमाल दिखाने में कामयाब रही. आलोचनाओं के बावजूद साहो का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज दो दिन में 50 करोड़ के करीब है. यह कलेक्शन सिर्फ भारत का है.

Advertisement
Advertisement