scorecardresearch
 

Film Wrap: सुपर 30 का नया गाना, स्मृति ने लगाई बेटी को चिढ़ाने वालों की क्लास

फिल्म रैप के जरिए जानिए बॉलीवुड साउथ फिल्म इंडस्ट्री, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में शुक्रवार को क्या हैं बड़ी खबरें.

Advertisement
X
स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए बॉलीवुड साउथ फिल्म इंडस्ट्री, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में शुक्रवार को क्या हैं बड़ी खबरें.

जब ऑन स्क्रीन सास-ननद ने एरिका फर्नांडिस को शर्मिंदा होने से बचा लिया

कपड़ों के कारण सेलिब्रिटीज़ को अक्सर शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ता है. ऐसा कई बार देखा गया है कि सेलिब्रिटीज़ को ड्रेस के कारण लोगों के सामने ऊप्स मूवमेंट का सामना करना पड़ा है. इसी तरह एक पार्टी के दौरान टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की ड्रेस ने भी धोखा दे दिया. उनके इस मूवमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

फोटो पर बेटी जोइश को चिढ़ा रहे थे क्लासमेट, स्मृति ईरानी ने ऐसे लगाई क्लास

सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज का ट्रोल होना या उनकी खिंचाई किया जाना नई बात नहीं है. कोई ना कोई स्टार आए दिन इसकी चपेट में आता ही रहता है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी भी इसका शिकार बन गईं. दरअसल स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी जोइश ईरानी के साथ की एक सेल्फी सोशल मीडिया पर डाली. मगर जोइश के स्कूल के कुछ स्टूडेंट्स ने फोटो पर चिढ़ाने वाले कमेंट किए. जिसके बाद जोइश ने अपनी मां से तस्वीर डिलीट करवा दिया. हालांकि अब स्मृति ने फिर से बेटी की एक तस्वीर साझा कर जोइश को चिढ़ाने वालों की क्लास लगाईं है.

Advertisement

आलिया से शाहरुख तक, एक्टिंग ही नहीं सिंगिंग में भी उस्ताद हैं ये सितारे

बॉलीवुड में टैलेंट की कमी नहीं है. यहां रोज अलग-अलग कलाकार अपनी किस्मत आजमाने के लिए आते हैं और जिन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है फिर उनके लिए नए-नए मौकों के रास्ते खुलते चले जाते हैं. ऐसे में हमारे एक्टर्स भी कम टैलेंटेड नहीं होते. जहां सुशांत सिंह राजपूत और अरुणोदय सिंह को कविताएं लिखने का शौक है वहीं शाहिद कपूर और कृति सेनन ट्रेंड डांसर रखते हैं. वहीं बॉलीवुड में बहुत से एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें गाने का शौक है और इनमें से कुछ अपनी इस कला में माहिर भी हैं.

ऋतिक रोशन की सुपर 30 का नया गाना रिलीज, लोग बोले- 'पैसा' वसूल सॉन्ग

ऋतिक रोशन की सुपर 30 इस साल की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. ये लगातार विवादों की वजह से सुर्ख़ियों में रही है. इस फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म का दूसरा सॉन्ग 'पैसा' रिलीज हो गया है. ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

200 करोड़ की शादी, बाहुबली जैसा सेट, सबसे बड़े जश्न में डांस करेंगी कटरीना कैफ

इन दिनों उत्तराखंड के औली में होने वाली 200 करोड़ की शाही शादी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. ये शादी NRI गुप्ता बधुंओं (अजय गुप्ता और अतुल गुप्ता) के बेटों की है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन इस आलीशान शादी पर नजर रख रहा है. उत्तराखंड के मशहूर स्कीइंग रिसोर्ट में शादी की तैयारियां चल रही हैं. बॉलीवुड से लेकर विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियां शादी में मेहमान होंगी.

Advertisement
Advertisement