scorecardresearch
 

Film Wrap: राखी सावंत से नाखुश दीपक कलाल, जबरिया जोड़ी ने कमाए इतने करोड़

फिल्म रैप के जरिए जानिए रविवार को फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड और इंडियन सिनेमा समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए रविवार को फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड और इंडियन सिनेमा समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

'तारक मेहता...' के बापूजी का बर्थडे, जानिए रियल लाइफ में कैसा है ये कलाकार

चर्चित टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बापूजी का किरदार निभाने वाले कलाकार अमित भट्ट 11 अगस्त को 47 साल के हो गए. अमित शो में ये किरदार इतने वक्त से कर रहे हैं कि वह रियल लाइफ में कैसे दिखते हैं लोग ये तकरीबन भूल ही गए हैं. तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं अमित भट्ट की कुछ ऐसी तस्वीरें जो उनकी रियल लाइफ में क्लिक की गई हैं. साथ ही जानेंगे उनकी रियल लाइफ के कुछ अनजाने पहलू.

सैक्रेड गेम्स: पहले सीजन में ये थे गणेश गायतोंडे के सबसे दमदार सीन्स

Advertisement

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. इस वेब सीरीज का इंतजार, दर्शक काफी समय से कर रहे हैं. जब वेब सीरीज का पहला सीजन रिलीज हुआ, उस दौरान काफी हाइप क्रिएट हुआ था और सीरीज के सबसे पॉपुलर कैरेक्टर गणेश गायतोंडे का डायलॉग "कभी कभी को लगता है कि अपुनइच भगवान है" खूब चर्चा में रहा था.

राखी की शादी से बौखलाए दीपक कलाल, बोले- 4 करोड़ रुपये वापस कर वरना...

कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं लेकिन इस बार राखी अपने किसी विवादित बयान की वजह से नहीं बल्कि दीपक कलाल की वजह से चर्चा का विषय बन गई हैं. राखी के गुपचुप शादी करने की खबर पर दीपक कलाल ने राखी के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है.

कौन हैं ‘Man vs Wild’ के बेयर ग्रिल्स, हैरान कर देगी उनकी लाइफस्टाइल

बेयर ग्रिल्स, एक ऐसा शख्स जो कीड़े-मकोड़े, सांप और न जाने क्या-क्या खाता है. जो घने जंगल में किसी भी हालत में मौसम की हर मार झेलते हुए जीता है. ये बेयर ग्रिल्स की वो पहचान है जो पूरी दुनिया में मशहूर है. लेकिन डिस्कवरी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘Man vs Wild’ के बेयर ग्रिल्स की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके शो का ह‍िस्सा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपत‍ि बराक ओबामा से लेकर तमाम मशहूर हॉलीवुड स्टार्स रह चुके हैं. अब इस शो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आने वाले हैं. शो डिस्कवरी चैनल पर 12 अगस्त रात 9 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा.

Advertisement

जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस: दूसरे दिन कमाई में उछाल, कमाए इतने करोड़

बिहार के पकड़वा विवाह पर आधारित फिल्म जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही. पहले दिन के औसत कलेक्शन के बाद दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल आया है. फिल्म ने दूसरे दिन 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं फर्स्ट डे जबरिया जोड़ी का कलेक्शन 3.15 करोड़ था. शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने दो दिन में कुल 7.15 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement
Advertisement