फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में रविवार के दिन क्या रहा खास.
रणवीर संग फिल्म तख्त की तैयारियों में जुटीं आलिया, चर्चा में ट्रेडिशनल लुक
आलिया भट्ट की फिल्म इंशाहअल्लाह की शूटिंग कुछ समय पहले ही रोक दी गई. फिल्म में वे सलमान खान के साथ कास्ट की गई थीं. इस फिल्म के बाद अब खबर है कि वे रणवीर सिंह की फिल्म तख्त की शूटिंग की तैयारियों में बिजी हो गई हैं. उनकी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी इस बात का सबूत है.
नच बलिए में आना पूजा के लिए नहीं था आसान, बोलीं- पति को मनाने में लगा 1 हफ्ता
नच बलिए 9 शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आए दिन हाईवोल्टेज ड्रामा दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो की कंट्रोवर्सी का टीआरपी को खूब फायदा मिल रहा है. इस हफ्ते शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार एंट्रीज दिखाई जा रही हैं. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में टीवी स्टार पूजा बनर्जी का नाम भी शामिल है. नच बलिए शो से पूजा बनर्जी के हसबैंड ने टीवी पर अपना डेब्यू किया है.
क्या दीपिका पादुकोण ने पहनी पति रणवीर की नियोन स्वेटशर्ट, ऐसी है चर्चा
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नियोन लुक में स्पॉट किया गया. इस बार दीपिका का नियोन फैशन काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक दे रहा था. दीपिका के इस नियोन ग्रीन लुक की खास बात यह भी थी कि उनसे पहले, उनके पति एक्टर रणवीर सिंह भी इस टर्टलनेक नियोन ग्रीन स्वेटशर्ट में परफॉर्म कर चुके हैं.
ग्रे शेड रोल में दिखेंगे रणबीर कपूर, साइन की संदीप वांगा की 'डेविल'?
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों बिलकुल अलग तरह के एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. वह इस तरह की फिल्में चुन रहे हैं जो उन्होंने अभी तक नहीं की हैं. इन फिल्मों में ज्यादातर एक्शन और थ्रिलर फिल्में हैं. उनकी फिल्म शमशेरा और ब्रह्मास्त्र पर काम चल रहा है और अब उनकी एक नई फिल्म सुर्खियों में है. डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कबीर सिंह डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म डेविल में काम करते नजर आएंगे.
शादी करने जा रहीं बिग बॉस फेम नेहा बोलीं- खास होगी हनीमून डेस्टिनेशन
मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 12 का हिस्सा रहीं नेहा पेंडसे के घर जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं. दरअसल, नेहा पेंडसे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह के साथ शादी करने वाली हैं.