scorecardresearch
 

Film Wrap: राखी सावंत ने की गुपचुप शादी, गुलाबो सिताबो की शूटिंग पूरी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म टीवी और बॉलीवुड समेत सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म टीवी और बॉलीवुड समेत सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

ऋचा चड्ढा ने शेयर की कुलदीप सेंगर की फोटो, लिखा- 'बद्दुआएं दीजिए, वही काम करती हैं'

उन्नाव बलात्कार मामला एक बार फिर से चर्चा में है. इसा मामले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी हैं. मामले में नया विवाद तब जुड़ गया जब पीड़िता की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई है, जबकि पीड़िता और उनके वकील की हालत नाजुक बनी हुई है. इस हादसे को सेंगर से जोड़कर देखा जा रहा है.

राखी सावंत ने होटल के कमरे में NRI से की गुपचुप शादी? फोटोशूट से उड़ी अफवाह

ग्लैमर इंडस्ट्री की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत एक बार फिर चर्चा में हैं. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत ने रविवार (28 जुलाई) को मुंबई स्थित होटल में NRI से सीक्रेट वेडिंग कर ली है. इस शादी को काफी प्राइवेट रखा गया. रिपोर्ट के अनुसार, राखी सावंत ने मुंबई के JW Marriott होटल के कमरे में रविवार की दोपहर शादी की. इस सीक्रेट वेडिंग में कपल के परिवारवालों के अलावा 4-5 मेहमान शामिल हुए थे.

Advertisement

गुलाबो सिताबो की शूटिंग पूरी, अब KBC में जुट जाएंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और अब इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू किया जाएगा. मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की है. अमिताभ ने शूटिंग रैपअप सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

इस हॉलीवुड फिल्म में काम कर रही हैं डिंपल कपाड़िया, लीक हुआ लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया इन दिनों लेजेंडरी डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म टेनेट के सेट से 28 जुलाई 2019 को डिंपल कपाड़िया का लुक ऑनलाइन लीक हो गया है. फोटो में डिंपल कपाड़िया क्रिस्टोफर नोलन के साथ नजर आ रही हैं. फोटो में डिंपल कपाड़िया और क्रिस्टोफर नोलन एक दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. डिंपल व्हाइट आउटफिट में दिख रही हैं. हाथ में उन्होंने शॉल लिया हुआ है. डिंपल का ये लुक उनकी फिल्म टेनेट का बताया जा रहा है.

ड्रेस से महंगी थी प्रियंका के बर्थडे केक की कीमत, सुनकर दंग रह जाएंगे

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई को अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. शादी के बाद ये एक्ट्रेस का पहला बर्थडे था, इसलिए निक जोनस ने इस सेलिब्रेशन को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बर्थडे पार्टी में प्रियंका का पूरा लुक ग्लैमरस था. रेड ड्रेस और लिपस्ट‍िक क्रिस्टल क्लच ने प्रियंका के लुक में चार चांद लगाए. प्रियंका की तरह उनका रेड एंड गोल्ड बर्थडे केक भी स्पेशल था. लेकिन क्या आप जानते हैं इस केक की कीमत लाखों में थी.

Advertisement
Advertisement