फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी और बॉलीवुड समेत शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
बारिश में योग क्लास के लिए निकलीं मलाइका, नो मेकअप लुक वायरल
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा अपनी सेहत के साथ कोई समझौता नहीं करती हैं. फिट रहने के लिए मलाइका हेल्दी लाइफस्टाइल और फिटनेस रूटीन को स्ट्रीक्टली फॉलो करती हैं. मलाइका की नई तस्वीरें इसी बात की ओर इशारा करती हुई दिख रही हैं.
द लॉयन किंग का एकमात्र रियल शॉट, डायरेक्टर ने शेयर की तस्वीर
फोटो-रियलिस्टिक तकनीक पर आधारित फिल्म द लॉयन किंग ग्लोबल सिनेमा पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. यह एक तरह की कंप्यूटर एनिमेटेड म्यूजिकल फिल्म है जो कि 1994 के द लॉयन किंग का रीमेक है. लेकिन फिल्म में एक रियल शॉट भी शामिल है जिसका खुलासा डायरेक्टर Jon Favreau ने किया है.
टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा के ससुर का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल नजर में डायन मोहना का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा के ससुर का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मोनालिसा के ससुर कन्हैया सिंह पिछले काफी वक्त से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले कुछ सालों से उनका टाटा मेमोरियल अस्पातल में इलाज चल रहा था.
Then and Now: 11 सालों में इतनी बदल गई तारक मेहता की 'टपु सेना'
सब टीवी के फेमस शो तारक मेहता का 28 जुलाई 2019 को शुरू हुए 11 साल हो गए हैं. इन 11 सालों में शो को काफी पॉपुलैरिटी मिली. शो के हर कैरेक्टर ने एक बेंचमार्क सेट किया. चाहे बात दयाबेन की जाए या जेठालाल की या टपु सेना की. टपु सेना को इस शो की जान कहना गलत नहीं होगा. 11 सालों से टपु सेना शो के साथ बनी हुई है. इतने सालों में टपु सेना भी काफी बड़ी हो गई है.
दिव्यांका त्रिपाठी के पति को लग गई थी सट्टेबाजी की लत, ऐसे पाया छुटकारा
दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया टीवी के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शो में काम किया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी एक समय ऐसा था जब विवेक दहिया गैंबलिंग करते थे. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में विवेक ने अपने गैंबलिंग एडिक्शन के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में वो गैंबलिंग करते थे और इस लत से छुटकारा पाने में उन्हें तीन साल लग गए.