फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी, न्यूज बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में मंगलवार के दिन क्या रहा खास.
सोनाक्षी सिन्हा को पुलिस ने किया अरेस्ट, वायरल वीडियो की हकीकत क्या है?
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस को सिल्वर कलर की एक शिमर ड्रेस में देखा जा सकता है. वो कहीं से गुजरते हुए नजर आ रही हैं. और फिर वैसी ही एक ड्रेस पहने लड़की नजर आती है. सेम ड्रेस में बैक से दिख रही लड़की के हाथों में कोई पीछे की तरफ से हथकड़ी लगा रहा है. हालांकि इस फुटेज में लड़की का चेहरा नहीं दिखता, मगर सोनाक्षी सिन्हा की आवाज साफ सुनाई देती है.
नच बलिए 9: तो क्या कीथ-रोशेल के बाद अब ये जोड़ी भी होगी शो से बाहर?
नच बलिए की ग्रांड शुरुआत के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपने डांस परफॉर्मेंस से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. पहले हफ्ते में कीथ और रोशेल के शो से बाहर होने के बाद अब नच बलिए के कमिंग एपिसोड में एक और जोड़ी शो को अलविदा कह देगी.
किसकी तरह दिखता है एकता कपूर का बेटा, मोना सिंह ने वीडियो में क्या कहा?
सरोगेसी के जरिए मां बनी टीवी क्वीन एकता कपूर ने अपने बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो में एकता कपूर का बेटा एक्ट्रेस मोना सिंह की गोद में नजर आ रहा है. वीडियो में एकता कपूर अपनी बेस्टफ्रेंड मोना से पूछती हैं कि बेटा रवि क्या मुझसे मिलता है, उसकी शक्ल मेरे जैसी है? इसका सवाल का जवाब मोना सिंह ने मजेदार अंदाज में दिया.
सनाया-सुहाना खान की थ्रोबैक फोटो, बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने किया ये कमेंट
बॉलीवुड में सुहाना खान, सनाया कपूर और अनन्या पांडे की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. तीनों बचपन से ही खास बॉन्डिंग शेयर करती आई हैं. तीनों की दोस्ती तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया पर नजर आती रहती है. हाल ही में सनाया खान की मां और संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर ने सोशल मीडिया पर सुहाना और सनाया की थ्रोबैक तस्वीरें साझा की हैं.
लखनऊ में कार्तिक का साथ, 3 बड़े-बड़े सूटकेस लेकर मुंबई लौटीं सारा अली खान!
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म से कहीं ज्यादा कार्तिक आर्यन संग रोमांस की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सारा अली खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर सारा अली खान तीन बड़े-बड़े सूटकेस के साथ नजर आईं. सारा की ये तस्वीर उनके सूटकेस की वजह से चर्चा में है.