फिल्म रैप के जरिए जानिए सोमवार को टीवी, फिल्म, और सिनेमा समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
जमाई राजा फेम एक्ट्रेस सारा आफरीन खान बनी मां, जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
सीरियल जमाई राजा में अलीना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सारा आफरीन खान मां बन गई हैं. सारा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. खबर है कि सारा ने यूके में अपने बच्चों को जन्म दिया. सारा अपनी शादी के बाद यूके में पति के साथ शिफ्ट हो गई थीं. सारा के पति एक फेमस मोटिवेशनल स्पीकर हैं. साल 2009 में उन्होंने शादी की थी और अब उन्होंने हिप्नोबर्थिंग की मदद से बच्चों को जन्म दिया है.
9 साल की उम्र में स्टार बनी थी ये एक्ट्रेस, ड्रग-कोकीन में डूब गया था बचपन
साल 2018 में आई फिल्म संजू के सहारे कई लोगों को पता चला था कि संजय दत्त को ड्रग्स से उबरने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा था और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में सफल पारी खेली थी. हॉलीवुड की एक्ट्रेस ड्रू बैरीमोर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है हालांकि वे भी कड़े संघर्षों के बाद अपनी ड्रग एडिक्शन से उबरने में कामयाब रहीं.
अगले साल रणबीर कपूर से शादी, सब्यसाची का लहंगा पहनेंगी आलिया भट्ट!
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर जल्द ही शहनाइयां बजने वाली हैं. बॉलीवुड का ये चर्चित कपल शादी करके हमेशा के लिए एक दूसरे का हमसफर बनने वाला है. रणबीर और आलिया को लेकर एक रिपोर्ट में कुछ ऐसा ही दावा सामने आ रहा है. रिपोर्ट की मानें तो आलिया और रणबीर अगले साल यानी 2020 में शादी कर सकते हैं.
100 करोड़ क्लब में शामिल हुई सुपर 30, ऋतिक रोशन की फिल्म का सुपर कलेक्शन
ऋतिक रोशन, मृणाल ठाकुर और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म सुपर 30 की 100 करोड़ क्लब में एंट्री हो चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को यह आंकड़ा छूने में 2 हफ्ते का वक्त लगा. पहले हफ्ते में फिल्म ने 75 करोड़ 85 लाख रुपये की कमाई की. जबकि दूसरे वीकेंड में इसने 24 करोड़ 73 लाख रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म का अभी तक का कुल भारतीय कलेक्शन 100 करोड़ 58 लाख रुपये हो चुका है.
70s के लुक में सैक्रेड गेम्स की स्टारकास्ट, नेटफ्लिक्स ने शेयर की फोटो
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है. शो के ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. इस बीच नेटफ्लिक्स इंडिया ने वेब शो को लेकर बने बज को बरकरार रखने के लिए सैक्रेड गेम्स के सितारों की रेयर तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में वेब शो की पूरी स्टारकास्ट 70s के लुक में नजर आ रही है.