फिल्म रैप के जरिए जानिए मंगलवार को फिल्म टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रही खास खबरें.
बेटे के जूते चुराते पकड़े गए अनिल कपूर, हर्षवर्धन ने शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर इस साल फरवरी में रिलीज हुई फिल्म टोटल धमाल के लिए चर्चा में रहे थे. उनके चर्चा में रहने की वजह सिर्फ फिल्म में उनका काम नहीं था. इसके अलावा वह फिल्म के प्रमोशन के लिए जहां भी गए, काफी यंग और स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. फिल्म की कास्ट के साथ ली गई एक तस्वीर में वह अपने पिंक शूज की वजह से चर्चा का विषय बन गए थे.
बॉक्स ऑफिस पर वीकडेज में भी कबीर सिंह की धाक, 100 करोड़ कमाने की ओर फिल्मशाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है. पहले दिन बंपर कमाई के बाद कबीर सिंह ने ओपनिंग वीकेंड में 70.83 करोड़ का कलेक्शन किया है. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने चौथे दिन के आंकड़े शेयर किए हैं. सोमवार को कबीर सिंह ने 17.5 करोड़ की कमाई की है. भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 88.37 करोड़ रुपए हो गई है.
बिग बॉस में जाएंगी मेड इन हैवन की तारा? एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
मेड इन हैवन एक्ट्रेस सोभिता धूलिपाला बिग बॉस तेलुगू सीजन 3 को लेकर चर्चा में हैं. बता दें कि बीते दिनों एक्ट्रेस के बिग बॉस तेलुगू सीजन 3 में हिस्सा लेने की खबरें थीं. अब सोभिता ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर कहा- 'बिग बॉस के तेलुगू स्टफ में मेरी भागीदारी जीरो है. कृपया अपने पीआर के लिए मेरे नाम का उपयोग न करें.'
कसौटी में प्रेरणा-मिस्टर बजाज का आमना-सामना, दोनों में क्या हुई डील?
कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज के आने से कहानी में रोमांच आया है. बासु परिवार को बर्बाद करने की जिद पर उतरे मिस्टर बजाज के इरादे ने अनुराग बासु को परेशान कर रखा है. अब अनुराग परेशान है तो प्रेरणा कैसे शांत रह सकती है. कसौटी के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुराग की परेशानियों को कम करने के मकसद से प्रेरणा मिस्टर बजाज से मिलने पहुंचेगी.
माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी लगाकर संसद में शपथ लेने पहुंचीं नुसरत जहां
17वीं लोकसभा में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल से चुनाव जीतने वाली बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां मंगलवार को संसद शपथ लेने पहुंची. एक्ट्रेस से सांसद बनी दोनों स्टार्स ने शपथ लेने के बाद स्पीकर ओम बिड़ला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. संसद सत्र में नुसरत जहां पारंपरिक अंदाज में नजर आईं. न्यूलीवेड नुसरत ने माथे पर सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहना हुआ था.