फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
शादी के 46 साल, अमिताभ-जया के बीच इस बात को लेकर हो जाता है 'झगड़ा'
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, जिन्हें देखकर जुबां पर एक ही शब्द आता है और वो है 'परफेक्ट कपल'. दोनों की ट्यूनिंग, केमिस्ट्री जबरदस्त है. साथ में अमिताभ और जया बेहद खूबसूरत भी लगते हैं. लेकिन शादी के 46 सालों बाद भी अमिताभ-जया के बीच एक बात को लेकर 'युद्ध' हो जाता है. कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में खुद अमिताभ ने इस बात का खुलासा किया.
रानू की आवाज सुनकर लता मंगेशकर को कैसा लगा? नाराजगी, पर इस बात से खुश
सोशल मीडिया सेंसेशन रानू मंडल का नाम इन दिनों हर तरफ चर्चा में है. कभी स्टेशन पर गाने गाकर खाने का इंतजाम करने वाली रानू मंडल को सोशल मीडिया में दूसरी लता मंगेशकर का दर्ज दिया रहा है. सोशल मीडिया पर रानू मंडल के गाने इतना पॉपुलर हुए कि हिमेश रेशमिया ने उन्हें फिल्मों में गाने का चांस दे दिया है.
नाना के घर विराजे गणपति बप्पा, गोविंदा ने बेटे-बेटी संग किया पूजन
मुंबई में गणपति पूजन का उत्सव सितारे भी पूरे जोश के साथ मना रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने घर पर गणपति की स्थापना की है. इन सितारों में गोविंदा और नाना पाटेकर का नाम शामिल है. गोविंदा ने पूरे परिवार के साथ गणेश पूजन किया. गोविंदा के साथ इस खास दिन पर उनकी बेटी टीना और यशवर्द्धन नजर आए.
दिव्यांका त्रिपाठी संग कैसे हो पाई इंटीमेट सीन्स की शूटिंग? राजीव ने बताया
दिव्यांका त्रिपाठी और राजीव खंडेलवाल की वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला 3 सितंबर से स्ट्रीम हो रही है. वेब शो मेें राजीव और दिव्यांका का स्वीट और स्पाइसी रोमांस देखने को मिलेगा. इसका ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. ये वेब शो ऑल्ट बालाजी और जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.
बच्चों को मिस कर रही हैं श्वेता बच्चन नंदा, शेयर की तस्वीरें
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. श्वेता परिवार संग वक्त बिताना पसंद करती हैं और इस दौरान की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. लगता है इन दिनों श्वेता अपने बच्चों को मिस कर रही हैं. उनका लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट इस बात का सबूत है.