scorecardresearch
 

Film Wrap: ये रिश्ता... में टूटेगी कार्तिक की शादी, गोविंदा को ऑफर हुई थी अवतार

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में रविवार के दिन क्या रहीं बड़ी खबरें.

Advertisement
X
ये रिश्ता क्या कहलाता है
ये रिश्ता क्या कहलाता है

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में रविवार के दिन क्या रहीं बड़ी खबरें.

ये रिश्ता...शो में आएगा बड़ा ट्व‍िस्ट, टूट जाएगी कार्त‍िक की शादी

ये रिश्ता क्या कहलता है टीवी शो में इन दिनों कार्त‍िक संग वेदिका की शादी की तैयारी चल रही है. लेकिन शो में जल्द एक बड़ा ट्व‍िस्ट आने जा रहा है. इस ट्व‍िस्ट के साथ ही कार्त‍िक संग शादी को तैयार वेदिका र‍िश्ता तोड़ देंगी. र‍िपोर्ट के मुताबिक वेदिका को इस बात की खबर लग जाएगी कि नायरा ज‍िंदा है. कहानी में अब तक नायरा ने खुद को मरा हुआ बता रखा है क्योंकि कार्त‍िक के साथ उसकी कोई अनबन हो गई थी.

सड़क 2 का ऊटी शेड्यूल हुआ पूरा, आलिया ने शेयर की पापा महेश संग ये प्यारी तस्वीर

Advertisement

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सड़क 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच उन्होंने ऊटी में चल रहे फिल्म के शेड्यूल रैप से एक तस्वीर साझा की है. तस्वीर में आलिया ने पापा महेश के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा है. उन्होंने फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'शेड्यूल रैप...पूरे क्रू ने जितनी एनर्जी लगाई है उससे ज्यादा एनर्जी मेरे इस ओल्ड मैन के पास है. लव यू डैडी' इससे पहले भी आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऊटी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी.

गोविंदा को ऑफर हुई थी हॉलीवुड की 'अवतार', इस वजह से ठुकराई फिल्म

हॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में शुमार जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी 'अवतार' ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया था.  यह 3डी एनिमेटेड फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर दर्ज कई सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ा था. इसकी जबरदस्त सफलता के बाद कुछ समय पहले ही जेम्स कैमरून ने इसे चार और पार्ट्स की घोषणा की थी. लेकिन ये बात कम लोग ही जानते हैं कि गोविंदा को इस सुपर‍हिट फिल्म में अहम किरदार मिला था.

एक्टर को देख रोने लगी फैन, ऐसा था विजय देवराकोंडा का रिएक्शन

Advertisement

अभिनेता विजय देवराकोंडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विजय देवराकोंडा की एक फैन उनसे लिपट कर रोती नजर आ रही है. दरअसल, हाल ही में विजय देवराकोंडा की फिल्म डियर कॉमरेड रिलीज हो चुकी है. फिल्म के प्रमोशन के लिए वह हाल ही में चेन्नई, बेंगलुरू, कोच्चि, हैदराबाद और विशाखापत्तनम गए थे.

KBC विनर ने लगाए 70 हजार से ज्यादा पौधे, शो में जीते थे 5 करोड़ रुपये

टीवी के मशहूर रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के पांचवे सीजन के विनर सुशील कुमार अब चंपारण के सेलिब्रिटी बन चुके हैं. कुछ वक्त पहले उनके द्वारा शुरू की गई पेड़ लगाने की मुहिम अब काफी बड़ा रूप ले चुकी है. दरअसल, सुशील ने एक साल में 70 हजार से अधिक पौधे लगाकर अब केबीसी विनर वाली पहचान को छोड़कर एक नई पहचान बना ली है.

Advertisement
Advertisement