फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. कोरोना को मात देने के बाद अब कनिका कपूर बिल्कुल स्वस्थ हैं और कोरोना से संक्रमित लोगों की मदद करना चाहती हैं. वहीं टीवी सीरियल महाभारत की चर्चा के बीच पति संग शिल्पा शेट्टी की जंग छिड़ गई है.
प्लाज्मा डोनेट करना चाहती हैं कनिका, जांच के लिए घर पहुंची डॉक्टर्स की टीम
सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्लाज्मा थेरेपी को भी एक हथियार बताया है. प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कई कोरोना सर्वाइवर्स सामने आ रहे हैं. अब बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने भी प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया है. कनिका कपूर का प्लाज्मा लेने से पहले लखनऊ स्थित केजीएमयू के डॉक्टर्स की टीम उनका टेस्ट करेगी. इस टेस्ट के बाद ही सुनिश्चित हो पाएगा कि कनिका प्लाज्मा दे सकती हैं या नहीं.
महाभारत के सीन में कूलर दिखने के दावे पर मुकेश खन्ना का रिएक्शन, पूछा ये सवाल
पिछले दिनों बीआर चोपड़ा की महाभारत का एक सीन खूब वायरल हुआ था. लोगों को भीष्म पितामह के एक सीन में कूलर नजर आया था. ये फोटो खूब वायरल हुई. लोगों ने महाभारत को ट्रोल करना शुरू कर दिया. बाद में कुछ फैंस ने इस शो के कई सीन की फुल फोटो शेयर कर बताया कि वो कूलर नहीं पिलर था.
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के बीच छिड़ी महाभारत, बेटे वियान ने नारद बनकर लगाई आग
लॉकडाउन के बीच शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. शिल्पा ही नहीं उनके पति राज कुंद्रा और बेटे वियान भी लगातार फनी वीडियो बनाकर लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. अब शिल्पा ने एक नया वीडियो शेयर किया है. जिसमें दिखा कि उनके घर में महाभारत छिड़ी है. शिल्पा और राज के बीच जंग छिड़ चुकी है. खास बात ये है कि ये महाभारत उनके बेटे वियान की वजह से शुरू हुई है.
32 साल पहले आई महाभारत से इन सितारों को मिली शोहरत, जानें कितनी थी फीस
बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बना ऐतिहासिक शो महाभारत लॉकडाउन की वजह से दोबारा टेलीकास्ट हो रहा है. सालों बाद भी ये शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. महाभारत में काम करने के बाद इसके सितारे घर-घर में पॉपुलर हो गए. लेकिन क्या आप जानते हैं शो के सितारों को इस सफल शो को करने के लिए कितनी फीस मिली थी.
8 साल छोटे शख्स से की शादी, ऐसी है बॉलीवुड की फेवरेट दादी की लव स्टोरी
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 27 अप्रैल 1912 को एक मुस्लिम परिवार में जन्मीं जोहरा सहगल भारतीय सिनेमा का जाना-पहचाना नाम हैं. जोहरा अपने माता-पिता की सातवीं संतान थीं. जोहरा बचपन से ही विद्रोही मिजाज की थीं. वे बचपन में टॉमबॉय की तरह रहती थीं. उन्हें लड़कियों की तरह गुड्डे गुड़ियों से खेलने का शौक नहीं था बल्कि पेड़ पर चढ़ना और बाहर खेलना पसंद था. बचपन में एक बार उन्होंने उदय शंकर को डांस परफॉर्म करते हुए देखा था. यही उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वॉइंट था.