scorecardresearch
 

Film Wrap: मोहिना का वेडिंग वीडियो वायरल, इस एक्ट्रेस ने किया ट्रान्सफॉर्मेंशन

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
परिवार और रिश्तेदारों संग मोहिना सिंह
परिवार और रिश्तेदारों संग मोहिना सिंह

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, हॉलीवुड, बॉलीवुड समेत मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

KBC 11: अमिताभ बच्चन की दाढ़ी पर उठा सवाल, सुनकर दंग रह गए बिग बी

केबीसी सीजन 11 में अमिताभ बच्चन अपने चिर परिचित अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. वे अक्सर हॉट सीट पर पहुंचने वाले लोगों से उनके बारे में दिलचस्प बातचीत करते हैं और माहौल को खुशनुमा बनाने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब अमिताभ ने कंटेस्टेंट टीचर अखिलेश कुमार अंबेश से उनकी दाढ़ी के बारे में बात की.

बिग बॉस में शहनाज गिल को फेवर कर रहे सलमान खान, क्या 'कटरीना' नाम है वजह?

बिग बॉस के हर सीजन में सलमान खान किसी ना किसी कंटेस्टेंट को फेवर करते हुए देखे जाते हैं. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस 13 में शहनाज गिल कौर को सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट बताया जा रहा है. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान शहनाज गिल को सपोर्ट करते हुए देखे गए. घर से बेघर हुई कंटेस्टेंट कोयना मित्रा ने भी सलमान पर आरोप लगाए हैं कि वो शो में शहनाज के गार्जियन बनकर बात करते हैं और किसी को भी उन्हें गलत नहीं कहने देते हैं.

Advertisement

चर्चा में TV एक्ट्रेस का ट्रांसफॉर्मेशन, वेब सीरीज के लिए घटाया 13 किलो वजन

टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने 13 किलो वजन घटाया है. सोशल मीडिया पर उनका फैट टू फिट लुक वायरल हो रहा है. वाहबिज ने वेब सीरीज में अपने रोल के लिए वजन घटाया है. एक्ट्रेस अब हेल्दी डाइट फॉलो कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी हेल्दी लाइफ स्टाइल के बारे में बातचीत की है.

ये रिश्ता फेम मोहिना का वेडिंग वीडियो वायरल, लंदन ठुमक दा गाने पर किया डांस

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस मोहिना सिंह कुमारी सोमवार रात शादी के बंधन में बंध गईं. मोहिना की शादी हरिद्वार में हुई. वह मशहूर टीवी एक्ट्रेस होने के साथ साथ रियल लाइफ में रीवा की राजकुमारी हैं. इसके अलावा उनके डांसिंग के हुनर के बारे में तो हर कोई जानता ही है. अपनी शादी में भी वह म्यूजिक के बीट्स पर खुद को थिरकने से नहीं रोक पाईं

पति पत्नी और वो फर्स्ट लुक आउट, देखें कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे-भूमि पेडनेकर का रोल

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर जा रहा है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने कम बजट वाली कई ऐसी फिल्में की हैं जिन्होंने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. अब फैन्स की नजर है उनकी आने वाली फिल्म पर जिसका नाम है 'पति पत्नी और वो'. शूटिंग के दौरान फिल्म काफी चर्चा में रही और इसकी बिहाइन्ड द सीन्स तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहे. अब फिल्म से लीड एक्टर्स का फर्ल्ट लुक जारी कर दिया गया है.

Advertisement

राखी सावंत से चारु असोपा तक, टीवी की ये एक्ट्रेस मनाएंगी पहला करवाचौथ

करवा चौथ का त्योहार शादीशुदा महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है. इस दिन सभी सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. टीवी इंडस्ट्री में भी करवा चौथ को लेकर काफी क्रेज रहता है. इस बार का करवाचौथ टीवी की कई एक्ट्रेसेस के लिए खास होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement