scorecardresearch
 

Film Wrap: एकता के जीवन से प्रभावित दिशा की फिल्म, हाउसफुल 4 हुई लीक

फिल्म रैप के जरिए जानिए शनिवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए शनिवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

दीपिका के बाद अब पीएम मोदी के इस कैंपेन के साथ जुड़े राजकुमार राव

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित एक्टर राजकुमार राव पीएम मोदी की 'इंडिया वाली दिवाली' कैंपेन का हिस्सा बन गए हैं. इस कैंपेन के सहारे समाज के वंचित और शोषित वर्ग के लोगों के साथ दिवाली मनाई जाएगी. राजकुमार का मानना है कि दिवाली जैसे त्योहारों को हर किसी के साथ मनाना चाहिए.

एकता कपूर के जीवन से हो सकती है प्रभावित दिशा पाटनी की केटीना? फर्स्ट लुक जारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपनी नई फिल्म केटीना की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में दिशा एक अंधविश्वासी पंजाबी लड़की के रोल में नजर आएंगी जो ज्योतिषी के कहने पर अपना नाम टीना से बदलकर केटीना कर देती हैं. इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं. उन्होंने फिल्म से दिशा का फर्स्ट लुक शेयर किया है. फोटो में दिशा नमस्कार करती दिख रही हैं और उन्होंने उंगलियों में ढेर सारी अंगूठियां पहन रखी हैं.

Advertisement

अक्षय की हाउसफुल 4 को तमिलरॉकर्स ने रिलीज के पहले ही दिन किया लीक

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 4 को इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार किया जा रहा था. हालांकि ये फिल्म अपनी रिलीज के पहले ही दिन लीक हो गई है. ऐसे में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन, कृति खरबंदा, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर चुनौती बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित ये फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन ही लीक हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हाउसफुल 4 डाउनलोड के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग साइट तमिलरॉकर्स पर उपलब्ध थी.

फिटनेस फ्रीक हैं शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत, इस अंदाज में आईं नजर

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत काफी फिटनेस फ्रीक हैं. उन्हें अक्सर शाहिद के साथ जिम के बाहर देखा गया है. वह कभी भी जिम जाना मिस नहीं करती हैं. हाल ही में मीरा को मुंबई में एक जिम से निकलते हुए स्पॉट किया गया.

सुपरहीरो बने विराट कोहली, टीवी की कुल्फी से की खास बातचीत

हाल ही में क्रिकटर और भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली ने अपनी एक एनिमेटेड सीरीज का ऐलान किया था. इस सीरीज का नाम सुपर वी है, जिसका सुपरहीरो विराट कोहली जैसा दिखता है. आज इस शो को मुंबई में लॉन्च किया गया, जिसमें कप्तान कोहली पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement