scorecardresearch
 

Film Wrap: मां बनीं मेगन मार्कल, एयरपोर्ट पर बेटे संग दिखीं सानिया मिर्जा

फिल्म रैप के जरिए जानिए क्या है टीवी, एंटरटेनमेंट और फिल्मीं दुनिया की बड़ी खबरें. ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल ने एक बेटे को जन्म दिया है.

Advertisement
X
मेगन मार्कल
मेगन मार्कल

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए क्या है टीवी, एंटरटेनमेंट और फिल्मीं दुनिया की बड़ी खबरें. ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल ने एक बेटे को जन्म दिया है.

ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल बनीं मां, सालभर पहले हुई थी शादी

ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल मां बन गई हैं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. 19 मई 2018 को मेगन ने प्रिंस हैरी से शादी की थी. मेगन की शादी में इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा समेत कई नामी हस्तियां भी पहुंचीं थीं. दोनों की रॉयल शादी लंदन में हुई थी. दुनियाभर में ये शादी चर्चा का विषय थी.  

केबीसी में 'सर्ज‍िकल स्ट्राइक' पर सवाल, क्या चुनावी मौसम का है असर?

रिएलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन का रज‍िस्ट्रेशन प्रोसेस 1 मई से शुरू हो चुका है. सवालों के स‍िलस‍िले के बीच केबीसी में चुनावी तड़का भी देखने को मिल रहा है. दरअसल, इन द‍िनों रात 9 बजे अमिताभ बच्चन एक सवाल पूछते हैं जिसमें चार ऑप्शन होते हैं. 5 मई को अमिताभ बच्चन ने रज‍िस्ट्रेशन कराने के लि‍ए एक सवाल पूछा, लेकिन सवाल पर चुनावी मौसम का असर देखने को मिल रहा है.

Advertisement

थाईलैंड में शमा सिकंदर का हॉलीडे, समंदर किनारे दोस्तों संग मस्ती

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर की समंदर किनारे मस्ती करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें शमा ने खास मौके पर शेयर की हैं. दरअसल एक्ट्रेस राय लक्ष्मी के बर्थडे के मौके पर उन्हें बधाई देते हुए शमा स‍िकंदर ने इन फोटोज को शेयर किया है. शमा सिकंदर और राय लक्ष्मी की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर चर्चा में हैं.

फोटोग्राफर्स को क्या कहकर बुलाते हैं तैमूर? पापा सैफ अली खान ने बताया

सैफ अली खान और करीना कपूर खान का बेटा तैमूर अली खान, अपनी क्यूटनेस और नटखट हरकतों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. खबर है कि तैमूर ने इन दिनों अपने मनोरंजन के लिए एक नया खेल खोज लिया है. फोटोग्राफर्स का चहेता तैमूर कई बार मुंह से 'खिचिक-खिचिक' की आवाजें निकालते हैं और खुद के फोटोग्राफर होने का दिखावा भी करते हैं.

एयरपोर्ट पर बेटे संग दिखीं सानिया मिर्जा, इस अंदाज में आईं नजर

सानिया मिर्जा मां बनने के बाद से कई दफा अपने बेटे संग नजर आ चुकी हैं. हाल ही में वे एयरपोर्ट पर बेटे इजहान मलिक के साथ नजर आईं. दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं. सानिया ने अक्टूबर 2018 में इजहान को जन्म दिया था औरर सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी साझा की थी.

Advertisement

बीमारी के बाद अमिताभ बच्चन का ट्वीट- पता नहीं था बन जाएगी इतनी बड़ी खबर

ह‍िंदी स‍िनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई में मौजूद रहने पर हर रविवार "जलसा" के बाहर अपने प्रशंसकों को "संडे दर्शन देते हैं. लेकिन इस रविवार बीमारी की वजह से वो प्रशंसकों से मिल नहीं पाए. उन्होंने ट्वीट भी किया कि तब‍ियत की वजह से शाम को जलसा के बाहर संडे दर्शन को नहीं आ सकूंगा. अमिताभ के इस ट्वीट के बाद प्रशंसकों ने उनकी सेहत को लेकर दुआएं कीं. अमिताभ को भी अंदाजा नहीं था कि एक द‍िन फैंस से नहीं मिल पाने का क्या असर होगा. उन्होंने सोमवार को एक खास ट्वीट करते हुए अपने फैंस को शुक्र‍िया अदा किया है.

मौत की अफवाह पर आती है हंसी, मुमताज को यूं फोन पर देना पड़ा जिंदा होने का सबूत

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रही मुमताज की मौत की अफवाह बीते द‍िनों सुर्ख‍ियों में बनी थी. इस खबर के फैलते ही मुमताज के पर‍िवार के सदस्यों को बताना पड़ा कि एक्ट्रेस सेहतमंद हैं. लेकिन अपनी मौत की खबर उड़ने पर मुमताज को कैसा लगता है, इस बारे में पहली बार उन्होंने बयान दिया है.

Advertisement
Advertisement