scorecardresearch
 

Film Wrap: इस अंदाज में दिखीं प्रियंका, ट्विंकल से घबराती हैं कटरीना

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. साथ ही जानिए मेट गाला 2019 में कैसा रहा बड़े सेलिब्रिटीज का लुक.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा संग निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा संग निक जोनस

Advertisement

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. साथ ही जानिए मेट गाला 2019 में कैसा रहा बड़े सेलिब्रिटीज का लुक.

शादी के बाद मेट गाला में ईशा का अंदाज, 350 घंटे में बनकर तैयार हुआ गाउन

न्यूयॉर्क में आयोज‍ित हुए मेट गाला में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण के ग्लैमरस लुक की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस फैशन इवेंट में ब‍िजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी का लुक भी सुर्ख‍ियों में बना हुआ है. ईशा ने शादी के बाद पहली बार किसी फैशन इवेंट में श‍िरकत की है. ईशा ने बेहद खूबसूरत वॉयलट कलर के वी नेक बाल गाउन में एंट्री की. इस ड्रेस को प्रबल गुरांग ने ड‍िजाइन किया था.

प्रियंका के लुक की तुलना वीरप्पन की मूंछों से, सोशल मीडिया में ऐसे उड़ा मजाक

Advertisement

न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला 2019 स्टार्स के ग्लैमरस लुक की वजह से यादगार रहा. इस इवेंट में दीप‍िका पादुकोण और प्र‍ियंका चोपड़ा ने श‍िरकत की. लेकिन जैसे ही मेट गाला से प्र‍ियंका चोपड़ा के लुक की तस्वीरें सामने आईं सोशल मीड‍िया पर जबरदस्त र‍िस्पांस आने शुरू हो गए.

ट्विंकल खन्ना से घबराती हैं कटरीना कैफ, मौजूदगी से हो जाती हैं बेचैन

बॉलीवुड की सड़क पर अक्सर फिल्मी सितारों के झगड़ों की बारिश होती रहती है. लकिन पहली बार ऐसा सुनने में आया है कि बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा बॉलीवुड की ही एक दूसरी हीरोइन से डरती हैं. जी हां अपनी अदाओं, बेमिसाल एक्टिंग और दमदार एक्शन से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली कटरीना कैफ बरसात फेम एक्ट्रेस और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना से घबराती हैं.

13 हफ्ते में पद्मावत ने की थी जितनी कमाई, एवेंजर्स एंडगेम ने 10 दिन में ही तोड़ दिया रिकॉर्ड

मार्वल की सुपरहीरोज से सजी फिल्म एवेंजर्स एंडगेम दुनियाभर में धुआंधार कमाई कर रही है. एंडगेम पहली हॉलीवुड फिल्म है जो भारत में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है. अब तक एंडगेम ने भारत में कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए हैं. एंडगेम भारत में पिछले दो साल के अंदर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने की ओर है. एंडगेम भारत में 2019 की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. वैसे 2018 से लेकर अब तक देखें तो पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में संजू और पद्मावत शामिल हैं.

Advertisement

स‍िल्वर हेयर, मिनी ड्रेस, ऐसा था मेट गाला आफ्टर पार्टी में किम का लुक

मेट गाला 2019 का आयोजन सोमवार की रात न्यूयॉर्क में हुआ. इस पार्टी में किम करदाश‍ियां ने ब्राउन न्यूड ड्रेस में एंट्री की थी. इसके बाद हुई मेट गाला ऑफ्टर पार्टी, ज‍िसमें किम करदाश‍ियां का लुक शानदार था. मेट गाला ऑफटर पार्टी में किम करदाश‍ियां ने ब्लू मिनी ड्रेस पहनी हुई थी. ड्रेस में स‍िल्वर वर्क किया गया था. इस ड्रेस के साथ मैच‍िंग बूट्स, ब्लू गल्फस और स‍िल्वर फ्र‍िंज व‍िग स्टाइल‍िश लग रहा था.

Advertisement
Advertisement