scorecardresearch
 

Film Wrap : लंच डेट पर निकले मलाइका-अर्जुन, अमिताभ को मिली थी गाली

Film wrap के जरिए जाने मनोरंजन जगत की दिनभर की तमाम बड़ी खबरें.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर

Advertisement

लंच डेट पर एक बार फिर साथ नज़र आए मलाइका और अर्जुन कपूर

पिछले कुछ महीनों से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के अफेयर की काफी चर्चा है. माना जा रहा है कि ये कपल जल्द ही शादी भी कर सकता है. हालांकि अभी तक इस कपल ने अपने रिश्ते को आधिकारिक नहीं किया है लेकिन दोनों अक्सर साथ में लंच और पार्टीज़ के लिए जाते रहते हैं. मलाइका के एक्स हसबेंड अरबाज खान भी फिलहाल एक मॉडल को डेट कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर सकते हैं.

इस ड्रेस को अपनी गलती मानते हैं अमिताभ, कहा - 'मुझे बड़ी गाली पड़ी'

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वह अक्सर अपने पोस्ट से फैन्स से रूबरू होते रहते हैं. हाल में उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने स्विम शॉर्ट पहना हुआ था. उन्होंने बताया कि इस फोटो को पोस्ट करना उनकी बड़ी गलती थी. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें इस पोस्ट के लिए गाली भी खानी पड़ी थी.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस: वीकेंड तय करेगा टोटल धमाल के लिए 150 करोड़ की राह

बॉलीवुड पर टोटल धमाल ने जो कमाल किया है वो शानदार है. फिल्म ने ना सिर्फ 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, बल्कि फिल्म 150 करोड़ की तरफ भी बढ़ रही है. मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. साथ ही ये फिल्म इस फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बता रहे हैं फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़े.

जब हुआ फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड और Ex वाइफ का आमना-सामना

फरहान अख्तर इन द‍िनों शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. दोनों की रोमांट‍िक कैमिस्ट्री सोशल मीड‍िया पर अक्सर देखने को मिलती है. फरहान अख्तर और अधुना शादी के 16 साल बाद 2016 में अलग हुए थे. इसके बाद फरहान का नाम श‍िबानी के साथ जुड़ा, दोनों ने बीते साल अपने र‍िश्ते को ऑफ‍िश‍ियल कर द‍िया. हाल ही में श‍िबानी और अधुना का एक इवेंट में आमना-सामना हुआ. जहां दोनों एक-दूसरे को इगनोर करते नजर आए.

देर रात आकाश अंबानी की वेड‍िंग में पहुंचे दीप‍िका-रणवीर?

9 मार्च को हुई आकाश अंबानी की शादी में बॉलीवुड के जाने-माने स‍ितारों ने श‍िरकत की. लेकिन इस रॉयल वेड‍िंग में दीप‍िका पादुकोण, रणवीर स‍िंह और कटरीना कैफ नहीं द‍िखे. अंबानी पर‍िवार के बेहद करीबी इन स्टार्स का शादी में नहीं पहुंचना थोड़ा हैरान कर देने वाला था. लेकिन र‍िपोर्ट के मुताब‍िक दीप‍िका पादुकोण, रणवीर स‍िंह और कटरीना कैफ ने आकाश अंबानी-श्लोका मेहता की शादी में देर रात एंट्री की. लेकिन फोटोग्राफर्स की नजर से स‍ितारों ने दूरी क्यों बनाई इसकी वजह का खुलासा नहीं हुआ है.

Advertisement
Advertisement