बॉलीवुड और छोटे परदे की दिनभर की बड़ी खबरें जानिए एक साथ. एक ओर ऋषि कपूर ने वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर की तारीफ की है, वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ऋषि कपूर ने प्रिया प्रकाश को कहा- मेरे टाइम पर क्यों नहीं आईं आप?
ऋषि कपूर ने भी वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर की खूबसूरती की तारीफ की है. प्रिया पिछले दिनों वायरल हुए अपने वीडियो के कारण चर्चा में हैं. ऋषि कपूर ने एक ट्वीट के जरिए प्रिया की जमकर तारीफ की.
ऋषि ने लिखा, मेरा अनुमान है इस लड़की को बड़ा स्टारडम मिलेगा. प्रिया वारियर बेहद एक्सप्रेसिव, विनीत और मासूम हैं. प्रिय प्रिया आप अपने आयु वर्ग के लोगों को कड़ी चुनौती देने जा रही हो. ईश्वर आपका साथ दे और आप अच्छा करें. मेरे समय में नहीं आईं आप! क्यों?
प्रिया 18 साल की बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं. वो केरल के त्रिशूर में रहती हैं. प्रिया की अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ का गाना ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ है. ये उनकी डेब्यू फिल्म है. गाना वेलेंटाइन वीक में वायरल हो गया है. यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी. गाने के वायरल होने के बाद प्रिया को इंस्टाग्राम पर एक दिन में 6 लाख से भी ज्यादा लोगों ने फॉलो किया है. इसके साथ ही प्रिया प्रकाश ने काइली जेनर और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसी हस्तियों की बराबरी पर पहुंच गई हैं.
अनुराग कश्यप बोले- दोस्त कहते थे लड़की मना भी करे तो भी हाथ पकड़ना है
बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और पावरफुल लोगों द्वारा यौन शोषण के मामले में अनुराग कश्यप ने अपनी बात कही. अनुराग ने कहा कि चीजें अब बदल रही हैं. हर इंसान को सबसे पहले खुद को देखना चाहिए.
हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी विंस्टीन पर 50 से ज्यादा अभिनेत्रियों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इसके बाद बॉलीवुड में भी कास्टिंग काउच की चर्चा शुरू हो गई. अनुराग कश्यप ने कहा, समय बदल रहा है और ये अच्छा है कि अब पीडि़त खुलकर आरोपियों के खिलाफ बोल रही हैं. ये सभी जगह है, सिर्फ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ही नहीं है. हमें खुद को देखकर यह करना है कि हम कैसे इंसान हैं.
बॉक्स ऑफिस पर ब्लैक पैंथर ने मारी बाजी, अय्यारी रह गई पीछे
बॉलीवुड की साल 2018 की मच अवेटेड नीरज पांडे की फिल्म इस फ्राइडे रिलीज हो गई है और इसी के साथ हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर भी रिलीज हुई है. हॉलीवुड फिल्म के सामने मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म टिक पाने में नाकाम रही.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ब्लैक पैंथर का कलेक्शन शेयर करते हुए पोस्ट किया कि ब्लैक पैंथर का शॉकिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन. फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं इसी के साथ ब्लैक पैंथर जल्द ही नए रिकॉर्ड भी बनाने वाली है. वहीं नीरज पांडे की फिल्म के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं लेकिन फिल्म को मिली समीक्षाओं का जिक्र करें तो इसे रेटिंग कुछ खास नहीं मिली है.
1750 स्क्रीन्स पर पूरे देश में रिलीज की गई अय्यारी बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर से पिछड़ती नजर आ रही है. इस फिल्म को 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला अक्षय का जादू, क्या फ्लॉप हो चुकी है पैडमैन?
9 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'पैडमैन' ने 7 दिनों में सिर्फ 62.87 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. अक्षय की पुरानी फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो इस फिल्म का प्रदर्शन खराब माना जाएगा.
जबरदस्त प्रमोशन के बाद भी फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. अक्षय की लास्ट रिलीज फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने रिलीज के 8वें दिन ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया था, जो दूसरे हफ्ते में इस फिल्म के साथ अब नामुमकिन लग रहा है.
PHOTOS: फैमिली संग लंच पर गईं माधुरी, बेटे ने नहीं दिखाया मुंह
शनिवार को माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नैने और बेटे के साथ लंच पर गई थीं. रेस्टोरेंट से बाहर आते वक्त मीडिया उनकी तस्वीरें खींचने लगी. सभी तस्वीरों में उनके बेटे कैमरे से छुपते नजर आए.
उनके बेटे अपने पापा के पीछे छुप रहे थे, जिसे देख कर माधुरी और श्रीराम नैने हंस रहे थे. जहां आजकल ज्यादातर स्टार-किड्स मीडिया के सामने खुलकर पोज देते हैं, वहीं माधुरी के बेटे अभी कैमरों से थोड़ा शर्मा रहे हैं.