scorecardresearch
 

Film Wrap: ऐसे उड़ा रेस 3 का मजाक, प्रेग्नेंसी में मीरा को ये दिक्कत

दर्शकों के लाखों व्यूज मिलने के बाद इंटरनेट पर उड़ रहा सलमान खान की फिल्म रेस 3 के ट्रेलर का मजाक. इसके अलावा शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रेग्नेंसी के मुश्किल दौर का जिक्र किया है. जानें एंटरटेनमें में और क्या रहा खास.

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

दर्शकों के लाखों व्यूज मिलने के बाद इंटरनेट पर उड़ रहा सलमान खान की फिल्म रेस 3 के ट्रेलर का मजाक. इसके अलावा शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रेग्नेंसी के मुश्किल दौर का जिक्र किया है. जानें एंटरटेनमें में और क्या रहा खास.

ऐसे उड़ रहा है रेस 3 के ट्रेलर का मजाक, इन सीन्स को बताया फनी

मंगलवार को रिलीज हुए सलमान खान की फिल्म रेस 3 के ट्रेलर को यूट्यूब पर 92 लाख से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं. इस मल्टीस्टारर फिल्म में एक्टर्स को अलग अलग एक्शन अवतार में देखा जा सकता है. ट्रेलरी रिलीज के साथ ही सलमान के एक्शन सीन्स भी चर्चा में आ गए. जहां कुछ यूजर्स ने रेस 3 के ट्रेलर को पसंद किया है वहीं कुछ यूजर्स इस बेहद खराब भी बता रहे हैं.

Advertisement

प्रेग्नेंसी में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को हो रही है दिक्कत, ये बताया

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्रेग्नेंसी के मुश्किल दौर का जिक्र किया है. चलिए जानते हैं प्रेग्नेंसी के दौरान मीरा राजपूत कौन सी परेशानी का सामना कर रही हैं? एक्ट्रेस ने लिखा- प्रेग्नेंसी का मुश्किल दौर तब होता है जब आपकी जींस फिट नहीं आती. लेकिन मैटरनिटी जींस काफी बड़ी होती है.

सोनम-आनंद की शादी में टूटा रिवाज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने 8 मई को शादी की थी. दोनों ने सिख समुदाय के रीति रिवाज आनंद कारज के तहत शादी की. लेकिन इस समुदाय के कुछ लोग सोनम और आनंद से एक परंपरा का उल्लंघन करने के कारण नाराज हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) के पूर्व प्रबंधकों ने वर्तमान प्रबंधकों से नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि सोनम और आनंद की शादी के दौरान आनंद कारज के समय गुरु ग्रंथ साहिब के सामने आनंद को उनकी पगड़ी से कलगी हटाने को नहीं कहा गया था. ये परंपराओं के खिलाफ है. पूर्व प्रबंधक ये मामला अकाल तख्त के ध्यान में लाए हैं.

Advertisement

नाइट क्लब में करीना-सोनम का गर्ल गैंग, देखें Veere Veere वीडियो

फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का गाना 'वीरे' रिलीज कर दिया गया है. 2 मिनट 4 सेकंड का गाने का वीडियो जी म्यूजिक कंपनी के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में फिल्म की एक्ट्रेस करीना कपूर और सोनम कपूर अपने गर्ल गैंग के साथ मिलकर खूब मस्ती करते और बेपरवाह जिंदगी जीते हुए दिखाया गया है.

सोनम ने बताया- आनंद ने शेरवानी के साथ क्यों पहने थे स्नीकर्स

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के वेडिंग रिसेप्शन में तमाम सेलेब्रिटीज और मीडिया शामिल हुई थी. इस दौरान आनंद ने शेरवानी के साथ फॉर्मल शूज की जगह स्नीकर्स पहने थे. जिसे लेकर उनका सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ा. हाल ही में सोनम कपूर ने इंडिया टुडे को दिए खास इंटरव्यू में बताया कि आनंद ने ऐसा क्यों किया. सोनम ने कहा, आनंद ने मेरा मजाक उड़ाने के लिए स्नीकर्स पहने थे. वे पूरी शाम फॉर्मल शूज नहीं पहने रहना चाहते थे.

जब सलमान ने बॉबी देओल से कहा- मामू, शर्ट उतारेगा? मिला ये जवाब

फिल्म रेस-3 को लेकर बॉलीवुड लवर्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. मंगलवार को रेस-3 का ट्रेलर रिलीज हुआ. स्टंट और एक्शन से भरपूर ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया. वैसे तो रेस-3 का ट्रेलर कई वजहों से खास है. लेकिन मूवी का एक सीन है जो सबसे स्पेशल है. यहां बात हो रही है सलमान और बॉबी देओल के उस सीन की, जहां वो शर्टलेस नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कौन हैं राधि‍का जिनसे शादी को लेकर चर्चा में रहे हैं कुमारस्वामी?

कर्नाटक में बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने के लिए कांग्रेस ने जेडीएस नेता कुमारस्वामी को सीएम बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन दिया है. कुमारस्वामी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं. राजनीति की वजह से चर्चाओं में आए कुमारस्वामी की अपनी निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं है.

Advertisement
Advertisement