कौन है एडल्ट स्टार मिया खलीफा के मंगेतर? तस्वीरों में देखें बॉन्डिंग
मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा ने बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सेंडबर्ग संग सगाई की खबर सोशल मीडिया पर शेयर करके फैंस को चौंका दिया है. लेकिन इस खबर के बाद ये सवाल ये उठ रहा है कि मिया ने जिससे सगाई की है वो शख्स है कौन? मिया के मंगेतर रॉबर्ट सेंडबर्ग पेशे से शेफ हैं. रॉबर्ट सेंडबर्ग को बचपन से ही खाना बनाने का शौक रहा है. इस बात का खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर करके किया है.अगर ऐसा हुआ तो हमेशा के लिए एक्टिंग को अलविदा कह देंगे आमिर खान
आमिर खान फिलहाल अपनी नई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में अपने 54वें बर्थडे के मौके पर उन्होंने बताया था कि वे 'लाल सिंह चड्ढा' नाम की फिल्म में काम करने जा रहे हैं. ये फिल्म 25 साल पहले आई हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की लोकप्रिय फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का भारतीय रीमेक है. रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर इस फिल्म के लिए 20 किलो वज़न घटाने वाले हैं. यही कारण है कि वे फरवरी महीने में अमेरिका पहुंचे थे और न्यूयॉर्क के मशहूर ट्रेनर जेफ के साथ एक्सरसाइज भी की थी. अपने किरदारों को लेकर बेहद पैशनेट आमिर अपनी सारी ज़िंदगी सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करना चाहते हैं और उन्होंने हाल ही में ये भी कहा था कि वे फिल्ममेकिंग के लिए एक्टिंग भी छोड़ सकते हैं.
लाइव कैमरा पर रणवीर सिंह ने मारा भाग्यश्री के बेटे को मुक्का, वायरल हो रहा वीडियो
पूर्व एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अभिमन्यु से रणवीर सिंह मिलने पहुंचे. रणवीर सिंह अपने चिर-परिचित अंदाज़ में मस्ती करते हुए नज़र आए और उन्होंने कैमरा के सामने अभिमन्यु को संवेदनशील क्षेत्र पर जोरदार मुक्का जड़ दिया. इसके बाद रणवीर ये कहते हुए भी सुनाई दिए कि फिक्र करने की कोई बात नहीं है, क्योंकि मर्द को दर्द नहीं होता है.
ट्रोल बोले, 'शादी के बाद खुला सांड हो गए हैं अरबाज खान', एक्टर ने दिया करारा जवाब
अरबाज खान अपने नए वेब शो के जरिए चर्चा में बने हुए है. इस शो के पहले एपिसोड में करीना कपूर खान नज़र आईं थी. करीना ने इस शो पर कई मीन ट्वीट्स के जवाब दिए. हालांकि अरबाज भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी इस शो पर अपने बारे में आए मीन ट्वीट्स को पढ़ा. एक ट्रोल ने उनके लिए लिखा कि मलाइका से तलाक के बाद अरबाज खुले सांड हो गए हैं.
क्या विक्की कौशल और हरलीन के ब्रेकअप में है कटरीना का कनेक्शन
विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. फिल्म की सफलता के बाद विक्की कौशल कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं. विक्की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कभी बात नहीं करते हैं. हाल में खबरें आई थी कि विक्की का उनकी गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी से ब्रेकअप हो गया है.