scorecardresearch
 

Film wrap: करण जौहर ने कहा- मैं नेपोटिज्म का हिस्सा, जावेद ने पद्मावती को सपोर्ट किया

बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने साफतौर पर कहा कि वो नेपोटिज्म का हिस्सा हैं और इस बात को मानने में उन्हें कोई हर्ज नहीं है. शनिवार को साहित्य आजतक के सेशन में उन्होंने कहा, 'नेपोटिज्म हर इंडस्ट्री में है. चूंकि मेरे पिता प्रोड्यूसर थे मुझे इसका फायदा मिला और उस वजह से मैं फिल्ममेकर बना.'

Advertisement
X
करण जौहर और जावेद अख्तर
करण जौहर और जावेद अख्तर

Advertisement

बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने साफतौर पर कहा कि वो नेपोटिज्म का हिस्सा हैं और इस बात को मानने में उन्हें कोई हर्ज नहीं है. शनिवार को साहित्य आजतक के सेशन में उन्होंने कहा, 'नेपोटिज्म हर इंडस्ट्री में है. चूंकि मेरे पिता प्रोड्यूसर थे मुझे इसका फायदा मिला और उस वजह से मैं फिल्ममेकर बना.'

करण ने कहा, 'हां ये सच है कि मैं क्वालिफाइड नहीं था, मैं फिल्मों में एजुकेटेड नहीं था, ये बात मैं मानता हूं कि पिता की वजह से मुझे मौके मिले. आप इंडस्ट्री का हिस्सा हैं तो आप को इजी एक्सेस जरूर मिलता है. ये हर इंडस्ट्री में होता है पर फिल्म इंडस्ट्री की ज्यादा चर्चा की जाती है. लेकिन, मैं कहना चाहूंगा कि मेहनत, लगन से काम नहीं किया होता तो शायद इस आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता. इसे मेंटेन करना और मुश्किल होता है.'

Advertisement

नेपोटिज्म से मुझे मौका जरूर मिला पर मुकाम मेहनत का नतीजा: करण जौहर

प्रख्यात गीतकार जावेद अख्तर अलगाव की राजनीति पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरह की बहस खड़ी की जा रही है वह गलत है. राजनीति में कुछ लोगों ने अपने आप को ही राष्ट्र समझ लिया है. शनिवार को साहित्य आजतक के एक सत्र में अपनी बात रखते हुए जावेद अख्तर ने कहा, 'कुछ लोग खुद को ही राष्ट्र समझ बैठे हैं. विरोध करिए तो आप एंटी नेशनल हैं. ये नेता हमेशा रहने वाले नहीं है. बदल जाएंगे. देश हमेशा रहेगा. अगर कोई नेता यह समझ रहा है कि वही देश है तो वो गलत है.' अपनी बात पूरी करने के लिए उन्होंने इस शेर का सहारा लिया - 'तुमसे पहले जो एक शख्स यहां तख़्तनशीं था, उसकों भी अपने खुदा होने का इतना यकीं था'

'अकबर सबसे महान, जो खुद को देश समझ रहे हैं एक दिन बदल जाएंगे'

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहते हैं. अक्सर ही वो अपने काम के दौरान की और अपनी फैमिली की फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. शनिवार की सुबह भी उन्होंने अपने बच्चों और पत्नी की फोटो शेयर करते हुए अपना प्यारा जताया. लेकिन इन दोनों ही तस्वीरों में बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या नजर नहीं आए. शनिवार सुबह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नन्दा की एक तस्वीर शेयर करते हुआ लिखा, 'मेरे सर्वप्रथम.. मेरे अनमोल.. मेरे सब कुछ !!'

Advertisement

बिग बी ने शेयर की फैमिली फोटोज, लेकिन नहीं दिखीं ऐश्वर्या-आराध्या

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती का गाना एक दिल एक जान रिलीज हो गया है. संजय लीला के हर फिल्म में क्लासिकल टच के साथ पेश किए जाने वालें गानों में अब इस गाने की भी एंट्री हो गई है. कैसा है पद्मावती का ये गाना आइए जानें:

दीपिका-शाहिद के रोमांस में दिखी पद्मिनी और राजा रतन की लव स्टोरी

टीवी के सबसे क्यूट कपल में से एक एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और एक्टर विवेक दहिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को विवेक ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें दिव्यांका उन्हें थप्पड़ मारती नजर आ रही हैं.

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका ने अपने पति को मारा थप्पड़, लेकिन... 

Advertisement
Advertisement