scorecardresearch
 

Film wrap: मधुर भंडारकर ने राहुल गांधी से किया सवाल तो कटरीना ने लगाए IIFA में ठुमके

मधुर ने राहुल गांधी को ट्वीट कर पूछा कि क्या उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है जानें आज बॉलीवुड खबरों में क्या रहा दिनभर जानें यहां:

Advertisement
X
Film wrap
Film wrap

Advertisement

मधुर ने राहुल गांधी को ट्वीट कर पूछा कि क्या उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है जानें आज बॉलीवुड खबरों में क्या रहा दिनभर जानें यहां:

नागपुर में भी 'इंदु सरकार' की PC रद्द, भंडारकर ने पूछा- क्या मुझे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है?

पुणे के बाद अब निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' की अगली प्रेस कांफ्रेंस महाराष्ट्र के नागपुर में होनी थी. यहां भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का विरोध किया. नागपुर के पोर्टो होटल में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाने वाली थी लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद ये प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी गई. मधुर भंडारकर अपनी टीम के साथ बीच रास्ते से ही लौट गए. मधुर ने राहुल गांधी को ट्वीट कर पूछा कि क्या उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है.

Advertisement

...जब स्टेज शो के दौरान CID के दया का फट गया पायजामा

सीआईडी के पॉपुलर कॉप दया यानी दयानंद शेट्टी जल्द जी गोल्डन अवॉर्ड्स 2017 में परफॉर्म करते दिखेंगे. सफेद कुर्ते-पायजामा में दया ने 'वंदे मातरम' गाने पर डांस किया. लेकिन परफॉर्मेंस शुरू करते ही उनका पायजामा फट गया. घटना के बाद दया ने कहा- शो के एक दिन पहले हम अपनी फीटिंग्स के लिए आए थे. लेकिन शो वाले दिन जब हमने कपड़े पहने तो वो कहीं से टाइट थे, तो कहीं से ढ़ीले. लेकिन उस दिन कुछ किया नहीं जा सकता था इसलिए मैंने वही पायजामा पहन लिया. जैसे ही मैंने अपनी परफॉर्मेंस शुरू की, पायजामा फट गया. लेकिन मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था, इसलिए मैंने अपना एक्ट जारी रखा.

जग्गा जासूस ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, दो दिन में कमाए 20 करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत के बाद फिल्म 'जग्गा जासूस' ने शनिवार को थोड़ी रफ्तार पकड़ी. फिल्म ने दूसरे दिन 11.53 करोड़ रुपये की कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में 20.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

'काला चश्मा' और 'कमली' पर IIFA में जमकर थि‍रकीं कटरीना

न्यूयॉर्क में 15 जुलाई को आयोजित आईफा अवॉर्ड्स 2017 के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जमकर थि‍रकीं. कटरीना ब्लैक लेदर पेंट्स के साथ पीले रंग के बिकिनी टॉप में कमाल दिख रहीं थी. कटरीना ने आईफा के स्टेज पर काला चश्मा, चिकली चमेली और धूम सॉन्ग पर शानदार परफॉर्मेंस दी.

Advertisement

 

तमिल गाने से ब्रिटेन में हुई थी रहमान की खिंचाई, IIFA में किया Rock

एआर रहमान ने IIFA Rock Concert के दौरान हिंदी और तमिल गानों से समा बांध दिया. रहमान ने अपने तमिल गाने 'उर्वशी-उर्वशी' और 'हम्मा हम्मा' पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. यहां रहमान के हाल में ब्रिटेन में हुए कॉन्सर्ट से बिल्कुल उलट नजारा था, जहां ज्यादा तमिल गानों को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी खिंचाई हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement